Bhopal Crime: बीटेक छात्रा से बीच राह में अश्लील हरकत

Share

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

Bhopal Molestation
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के पिपलानी थाना क्षेत्र में बीटेक छ़़ात्रा से अश्लील हरकत (Bhopal Eve Teasing Case) करने का मामला सामने आया है। सरेराह की गई इस छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस छात्रा ने शिकायत की है वह यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। आरोपी लंबे अरसे से छात्रा का पीछा करके उसको परेशान कर रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कोेर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

पिपलानी पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 20 साल की छात्रा ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। छात्रा ने बताया कि वह मूलत: बिहार (Bihar) की रहने वाली है। वह भोपाल (Bhopal Hindi News) में रातीबड़ स्थित गर्ल्स होस्टल सी—सेक्टर इंद्रपुरी में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रही है। होस्टल से छुट्टी के दौरान वह अक्सर दोस्तों के साथ बाहर आया—जाया करती थी। उसी दौरान उसकी पहचान एक नवील अख्तर (Navil Akhtar) से हुई थी। उसने बताया कि वह भी बिहार का रहने वाला है। इसलिए उससे अच्छी दोस्ती हो गई थी। वह दोस्ती को गलत मतलब में ले गया और एकतरफा प्यार करने लगा। वह छात्रा को शादी करने के लिए बोला करता था। जिसे वह मजाक में टाल दिया करती थी। शुक्रवार शाम वह हॉस्टल से बाहर निकली थी तभी वहां नवील आ गया था। उसने छात्रा का हाथ पकड़ते हुए बोला की वह उसकी बातों को मजाक ना समझे वह सच में उससे प्यार और शादी करना चाहता है। छात्रा ने इंकार किया तो नवील अश्लील हरकतों पर उतर आया था। किसी तरह छात्रा नवील के चंगुल से भागकर पिपलानी थाने पहुंची थी। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी नवील को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाडमेर के रहने वाले एक व्यक्ति की हुई मौत 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!