Bhopal News: रिटायर्ड बीएसएनएल तक्नीशियन की मौत

Share

Bhopal News: रतन कॉलोनी में छोटे बेटे के साथ रहते थे, पड़ोसी की मदद से पत्नी ले गई थी पीपुल्स अस्पताल, पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार

Bhopal News
भोपाल मॉच्युरी रुम— फाइल फोटो

भोपाल। बीएसएनएल के रिटायर्ड एक तकनीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। उन्हें पड़ोसियों की मदद से उनकी पत्नी पीपुल्स अस्पताल ले गई थी। घटना के वक्त उनका छोटा बेटा बहन के ससुराल गया हुआ था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की ठोस वजह सामने आ सकती है।

पुलिस को ऐसे मिली मौत होने की जानकारी

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 21—22 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग बारह बजे हुई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) से डॉक्टर सुभाष ने दी थी। निशातपुरा पुलिस मर्ग 15/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच करने बनवारी लाल साहू (Banwari Lal Sahu) पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मृतक 58 वर्षीय राम सिंह साहू (Ram Singh Sahu) है। वह करोद स्थित रतन कॉलोनी (Ratan Colony) में रहते हैं। राम सिंह साहूं बीएसएनएल (BSNL) से रिटायर्ड तक्नीशियन है। उनका बड़ा बेटा बैंगलुरू में जॉब करता है। जबकि छोटे बेटे के साथ बूढ़े माता—पिता रहते हैं। छोटा बेटा बहन के यहां सिंगरौली गया था। पत्नी ने पड़ोसी रविन्द्र कुमार सिंह (Ravindra Kumar Singh) की मदद से पति को पीपुल्स अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
Don`t copy text!