Bhopal Crime: खेत में मिली मानव खोपड़ी, नजदीक मिले लड़की के कपड़े

Share

मजदूर को सांप काटने पर घरेलू इलाज करता रहा परिवार

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) खेत में एक मानव खोपड़ी मिली है। मामला हत्या (Bhopal Murder Case) से जुड़ा हो सकता है। नजदीक ही पुलिस को लड़की के कपड़े मिले हैं। घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के खजूरी सड़क इलाके की है। इधर, बैरसिया और छोला मंदिर इलाके में भी मौत (Bhopal Suspicious Death) के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में शव पीएम के लिए भेज दिए हैं।

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मानव खोपड़ी बैरागढ़ कलां के एक खेत में बरामद हुई है। यह खेत भैंसाखेड़ी निवासी दौलत राम साहू (Daulat Ram Sahu) का है। साहू हार्वेस्टर लेकर फसल की कटाई के लिए पहुंचे थे। तभी वहां मा मानव खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में नजदीक से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं। यह कपड़े लड़की (Bhopal Unknown Lady Body) के हैं। लैगी, जूते और जैकेट भी मिला है। मतलब साफ है कि घटना ठंड के वक्त की है। पुलिस ने कहा कि मेडिको लीगल की रिपोर्ट के बाद मौत के ठोस कारण पता चल सकेंगे। हालांकि बरामद कपड़ों की जानकारी आस—पास थानों को देकर गुम इंसानों के परिजनों को उसको दिखाया जा रहा है। इधर, पुलिस को धड़ समेत बाकी अंग की भी तलाश है।

चाकू घोंपकर आत्महत्या

उधर, बैरसिया थाना क्षेत्र के हिरणखेड़ी निवासी 38 वर्षीय विनय सिंह अहिरवार (Vinay Singh Ahirwar) की मौत हो गई। उसको 1 अप्रैल की शाम को गोविंद सिंह दांगी (Govind Singh Dangi) के खेत में सांप (Bhopal Snake Bite Case) ने काट लिया था। घटना के वक्त वह कटी हुई सरसो के बंडल उठा रहा था। परिजन उसको सरकारी अस्पताल में इलाज की बजाय घर में झाड़—फूंक करते रहे। मौत होने की सूचना पुलिस को विनय के भाई लीला किशन (Leela Kishan Ahirwar) ने दी है। इधर, छोला मंदिर थाना क्षेत्र के अटल नेहरु नगर निवासी 32 वर्षीय रिजवाना बी (Rizvana BI) की मौत हो गई। उसको गंभीर हालत में लेकर पति जफर खान और ससुर जलाल खान (Jalal Khan) हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य (Ashish Bhattacharya) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि रिजवाना ने चाकू घोंपकर आत्महत्या (Rizvana Suicide Case) की है। हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। पति जफर (Jafar Khan) आटो डीलिंग का काम करता है। घटना के वक्त पति—पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पुलिस इस विवाद की वजह पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वैभव श्री होटल के मैनेजर पर हमला

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!