Bhopal Murder News: बच्चों को लेकर हुई कहासुनी फिर लेन—देन के पैसे मांगने पर पहुंची, पेट में चाकू लगने से जख्मी ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा
भोपाल। सगी बहनों के पति आमने—सामने हो गए। तत्काल में विवाद 15 हजार रूपए की रकम को वापस मांगने को लेकर हुआ था। हालांकि दो दिन पहले दोनों ही परिवार बच्चों के विवाद पर भिड़ गए थे। उस दिन तो मामला शांत हो गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। इस घरेलू कलह की वजह से चले चाकू में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। हमलावर अभी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।
ऐसे शुरू हुई थी विवाद की पूरी कहानी
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि हमला मंगलवार रात करीब 8:00 बजे हुआ था। विवाद मजदूर नगर इलाके में हुआ था। यहां 45 वर्षीय लियाकत खान और 44 वर्षीय शेख रहीम का परिवार रहता है। दोनों व्यक्तियों की पत्नी सगी बहनें हैं। इस कारण रिश्ते में दोनों साढ़ू भाई भी है। दो दिन पहले बच्चों के बीच खेलते—खेलते विवाद हुआ था। उस वक्त दोनों के परिवार उलझ गए थे। हालांकि उस दिन मामला शांत हो गया था। लेकिन, लियाकत खान (Liyaqat Khan) अपने बेटे फरहान खान के साथ 15 हजार रूपए मांगने पहुंच गया। यह रकम उसने शेख रहीम (Shaikh Raheem) को दी थी। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। लियाकत खान के साथ बेटे के दोस्त जावेद, नासिर, अय्यूब और फैजान भी थे। यह सभी शेख रहीम पर टूट पड़े। लियाकत खान ने चाकू लहराया जो शाकिर हुसैन (Shakeer Hussain) के कंधे पर लगा। वहीं एक बार शेख रहीम के पेट पर जा लगा था।
आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने इस मामले में 21 मार्च की रात लगभग साढ़े दस बजे 144/23 धारा 307/34 हत्या के प्रयास और एक से अधिक आरोपी का मामला (Bhopal Murder News) लियाकत खान, फरहान खान (Farhan Khan) , अयूब खान (Ayub Khan) और बशीर खान (Basheer Khan) पर दर्ज किया। इधर, जख्मी शेख रहीम पिता मुईनुद्दीन उम्र 45 साल की इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में 22 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे मौत हो गई। शेख रहीम ऑटो चलाता था। शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 10/23 दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में धारा 302 बढ़ाई जा रही है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास के लिए कई जगह दबिश दी गई है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।