Bhopal Murder News: बच्चों को फटकारने से नाराज देवर ने भाभी की कर दी हत्या

Share

Bhopal Murder News:नीट की तैयारी कर रहे आरोपी ने पुलिस से बोला शोर के कारण पढ़ाई होती थी प्रभावित

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। महिला की चाकू घोंपकर उसके देवर ने निर्मम हत्या (Bhopal Murder News) कर दी। आरोपी ने चाकू के तीन वार गर्दन, पेट और हाथ पर किए थे। यह घटना भोपाल सिटी के गांधी नगर इलाके की है। आरोपी नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान मृतका अपने बेटे का डांट रही थी। उसका कहना था कि इस कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही है।

नाबालिग के बयानों पर टिका प्रकरण

गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18 अप्रैल की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को गजराज सिंह अहिरवार (Gajraj Singh Ahirwar) ने दी थी। इस मामले में आरोपी मनोज अहिरवार पिता प्रीतम सिंह अहिरवार उम्र 22 साल है। उसके खिलाफ गांधी नगर पुलिस ने 88/22 धारा 302 हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले कविता अहिरवार पति गजराज सिंह अहिरवार उम्र 25 साल के मौत की सूचना मिली थी। जिस पर गांधी नगर पुलिस मर्ग 17/22 दर्ज किया था। गजराज सिंह अहिरवार बैरसिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी कविता अहिरवार (Kavita Ahirwar) के साथ उसका छोटा भाई मनोज अहिरवार (Manoj Ahirwar) घर पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करता था। चाकू मारने की जब वारदात हुई तो उस वक्त वहां नाबालिग भांजा कुणाल अहिरवार भी था। उसने पूरे हत्याकांड को होते हुए देखा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रेमिका का परिवार अफेयर में विलेन बना, चले ऐसे दांव पेंच
Don`t copy text!