Bhopal Court News: एक्साइज इंस्पेक्टर की करप्शन से कमाई संपत्ति राजसात

Share

Bhopal Court News: डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक की रिश्वत लेकर बनाई थी अघोषित प्रॉपटी, कोर्ट में जिरह के बाद न्यायाधीश ने किया आदेश पारित

Bhopal Court News
भोपाल जिला अदालत—फाइल फोटो

भोपाल। एमपी में घूसखोर अफसरों के खिलाफ की गई कार्रवाई में इसको मिसाल माना जा सकता है। प्रकरण एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर से जुड़ा है। इस संबंध में भोपाल न्यायालय (Bhopal Court news) ने उसकी डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति को राजसात करने के आदेश दे दिए हैं। यह निर्णय न्यायाधीश डॉं धमेन्द्र टाडा की अदालत ने पारित किए हैं।

इन व्यक्तियों के खिलाफ चल रही थी सुनवाई

भोपाल जिला अदालत से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी भवानी प्रसाद भारके (Bhawani Prasad Bharke) , माया भारके (Maya Bharke) , अमित भारके (Amit Bharke) और सुमित भारके (Sumit Bharke) के खिलाफ विशेष न्यायालय में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। भवानी प्रसाद भारके तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी थे। उनकी चल—अचल अनुपातहीन संपत्ति 1 करोड 57 लाख 97 हजार 272 रूपये पाई गई। जिन्हें राजसात करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले भवानी प्रसाद भारके के खिलाफ 2 नवंबर, 2011 को लोकायुक्त पुलिस संगठन ने प्रकरण 557/2011 दर्ज किया था। आरोपी भवानी प्रसाद भारके होशंगाबाद और खण्ड‍वा में तैनात रहे थे। उनकी 1979 में भर्ती हुई थी। आरोपी का पुत्र अपने पिता की आय पर आश्रित था। उसका पृथक से कोई मकान नहीं पाया गया। आरोपी भवानी प्रसाद भारके आय के स्रोतों से संपत्ति से अर्जित कर भ्रष्टानचार से षडयंत्र पूर्वक निवेश करना पाया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sindhi Community News: जत्थे का स्टेशन में जोरदार स्वागत
Don`t copy text!