MP Corrupt Officer: डॉक्टर को लग गई थी भनक तो रकम हाथ में लेने से मुकरा, तालाब में डूबने से एक पखवाड़े पहले हुई थी मौत, मेडिको लीगल चिकित्सक ने मांगे थे 50 हजार रुपए, इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
भोपाल। विदिशा जिले की एक पंचायत में मौत के बाद राहत राशि जारी करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। अब झाबुआ जिले में पीएम रिपोर्ट के लिए घूस मांगने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में शिकायत सही मिलने पर इंदौर लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) ने आरोपी चिकित्सक को दबोच लिया। वह रिश्वत में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ था।
परेशान होकर इस परिवार ने मांगी थी लोकायुक्त पुलिस से मदद
लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बताया कि इस संबंध में झाबुआ जिले के कल्याणपुरा (Kalyanpura) थाना क्षेत्र में रहने वाले दिनेश मकवाना (Dinesh Makwana) पिता स्वर्गीय लालचंद मकवाना उम्र 42 साल ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। यहां तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अर्पित कुमार नायक (Dr Arpit Kumar Nayak) रिश्वत मांग रहे है। दिनेश मकवाना ने बताया कि उनके रिश्तेदार के बेटे रमेश सिंह (Ramesh Singh) पिता कालू सिंह की डूबने से मौत हो गई थी। यह घटना 29 अक्टूबर को हुई थी। रमेश सिंह की मौत की पुष्टि के लिए पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता थी। यह रिपोर्ट कई सरकारी दस्तावेजों में लगानी थी। इसे जारी करने के बदले में डॉक्टर अर्पित कुमार नायक 50 हजार रुपए की रिशवत मांग रहे हैं। वह प्राथमिक जांच में रिश्वत की राशि लेते हुए रिकॉर्ड में फंस गया। लेकिन, जैसे ही उसे आभास हुआ कि वह पकड़ने वाला है तो वह मुकर गया। उसने रिश्वत की राशि हाथ में नहीं ली। इसके बावजूद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने उसके पीएम रिपोर्ट को भी सीज करा दिया है। इसके अलावा उसने जितने भी लोगों को अपने कार्यकाल में रिपोर्ट सौंपी उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।