Bhopal Crime: बैंडेज वापस नहीं लिया तो दुकान की बजा दी बैंड

Share

डॉक्टर की शिकायत पर मारपीट, तोड़फोड़ और अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज

Madhya Pradesh Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। लिया तो घुटने वाला 300 रुपए का बैंडेज था। लेकिन, उसको लेकर विवाद इतना बड़ा कि मामला थाना और कोर्ट पहुंच गया। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और अड़ीबाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस ने भी जमीन विवाद के पीछे हुई मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि एसओएस बालग्राम के नजदीक डॉक्टर संतोष कुमार (Dr Santosh Kumar) क्लीनिक चलाते हैं। उसके नजदीक ही उनकी मेडिकल की दुकान है। इस दुकान में मयंक, स्मिथ और सन्नी बैंडेज लेकर गए थे। कुछ देर बाद वापस लौटे और उसके बदले में रकम मांगने लगे। दुकान में उस वक्त डॉक्टर संतोष कुमार का नौकर था। तीनों उससे मारपीट करने लगे। डॉक्टर आए तो उनसे भी बदसलूकी करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी। तीनों आरोपी फिलहाल फरार है। इधर, खजूरी सड़क थाना पुलिस ने 27 वर्षीय राजू यादव की शिकायत पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। राजू यहां बकानिया में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके पिता गंगाराम के पास तीन एकड़ जमीन है। राजू पांच भाई है। जिसमें से दो भाई अलग रहते हैं। तीन भाई साथ में रहते हैं। राजू ने अपने पिता से उसके हिस्से की जमीन मांग ली। इस बात को सुनकर उसका बड़ा भाई सतीश आग बबूला हो गया। उसने गालियां देते हुए उसको पीटकर पटक दिया। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति—पत्नी और वो के कारण कलह

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!