फायरिंग रेंज से बीनकर लाया था हथगोला
खरगौन। मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargon) में एक बम फटने से 13 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक 25 वर्षीय युवक घायल हो गया। घटना जिले के बलवाड़ा के समीप की है। जहां स्थित फायरिंग रेंज से बीने हुए हथगोले के फटने से बच्चे की मौत हो गई। बड़वाह के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि बलवाड़ा के समीप एक खेत में हथगोला फट जाने से 13 वर्षीय मोहित भील की मृत्यु हो गई तथा 25 वर्षीय गुड्डा घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि बड़वाह के समीप जंगलों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की फायरिंग रेंज है, जहां वे अभ्यास करते हैं। अभ्यास के बाद कारतूस के खोखे बच्चे बीन कर ले जाते हैं और कबाड़ी को बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को इसी रेंज से दोनों हथगोले लेकर आए थे और खेलने के दौरान वह खेत में फट गया।
वहीं झारखंड के पलामू जिले में हरिहरगंज थाना अन्तर्गत अंबा गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से सोमवार को 42 वर्षीय किसान जागेश्वर यादव की मौत हो गई । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब किसान सुबह शौच के लिए जा रहा था और रास्ते में गिरे बिजली तार से उसके पैर स्पर्श कर गए। किसान की मौके पर ही मौत हो गई ।