Bhopal Crime: उधारी मांगने पर हुआ विवाद, दो गुटों में हाथापाई

Share

कचरा फेंकने पर दो परिवारों के बीच घमासान, काउंटर मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले (Bhopal Fight Case) दर्ज हुए है। इनमें दो जगहों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पुलिस ने काउंटर मुकदमे दर्ज किए हैं। घटनाएं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। काउंटर मामलों में विवाद उधारी मांगने और कचरा फेंकने को लेकर हुआ था।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मारपीट का काउंटर मामला संजय नगर झुग्गी बस्ती में मंगलवार रात लगभग 11 बजे हुआ था। यहां अरमान पिता रईस उम्र 26 साल ने पैसे उधार दिए थे। यह पैसे मांगने पर उसको समीर, राशिद और जुबैर ने पीट दिया। इसी तरह समीर पिता अब्दुल राशिद उम्र 23 साल की शिकायत पर आरोपी अरमान, शहबाज  और एक अन्य के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। इसी तरह परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित तारा सेवनिया में दो परिवार आपस में भिड़ गए। एक पक्ष की तरफ से जशोदा बाई पत्नी दीवान सिंह उम्र 45 साल थाने पहुंची। उसने केशर बाई कुशवाहा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इसी तरह केशर बाई पत्नी वीर भान कुशवाहा उम्र 60 की शिकायत पर आरोपी जशोदा बाई, उसके बेटे विशाल और बेटी चंदा कुशवाहा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। दोनों परिवारों के बीच झाड़ू लगाने के बाद कचरा एक—दूसरे के घरों में फेंकने को लेकर विवाद हुआ था।

बैरसिया थाना पुलिस ने कढ़ैया शाह निवासी ज्योति पारदी उम्र 29 साल की शिकायत पर पति जाफर पारदी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटा था। इधर, कोलार थाना पुलिस ने अकबरपुर निवासी नीरज यादव (Neeraj Yadav) की शिकायत पर फिरोज, कुलदीप, आशीष और फैजल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। नीरज ने पुलिस को बताया कि वह दूध बांटकर लौट रहा था। उसके साथ मौसेरा भाई सोनू यादव (Sonu Yadav) भी था। आरोपियों ने दोनों भाईयों के सिर फोड़ दिए। वहीं उनकी पल्सर बाइक तोड़ दी। इसी थाना क्षेत्र में बंजारी निवासी संदीप वर्मन (Sandip Verman) पिता संतोष वर्मन की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपी आनंद यादव (Anand Yadav), दीपक यादव (Deepak Yadav), प्रदीप यादव और दिनेश यादव (Dinesh Yadav) को बनाया गया है। संदीप वर्मन ने बताया कि इन्हीं आरोपियों से तीन महीने पहले भी विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैंक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!