Bhopal News: सीमा सुरक्षा बल का नव आरक्षक हुआ लापता

Share

Bhopal News: प्रशिक्षण के दौरान हुई गिनती में सामने आया यह चौंका देने वाली जानकारी

Bhopal News
परवलिया सड़क थाना, जिला भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। सीमा सुरक्षा बल का एक नव आरक्षक प्रशिक्षण से लापता हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। एसएसबी के एक अधिकारी ने थाने में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस नव आरक्षक की तलाश कर रही है।

पिता से हुई बातचीत

परवलिया सड़क थाना पुलिस के अनुसार चंदूखेड़ी में सीमा सुरक्षा बल का कैंपस है। यहां नव आरक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाता है। इसी कैंपस में 24 वर्षीय रवि भूषण कुमार (Ravi Bhushan Kumar) भी प्रशिक्षण के लिए आया था। उसका चयन पिछले साल ही हुआ था। उसे प्रशिक्षण लेते हुए लगभग एक महीना बीता था। उसके लापता होने की जानकारी 8 फरवरी की सुबह 6 बजे पता चली। एसएसबी में तैनात एएसआई शशि कुमार गौतम (ASI Shashi Kumar Gautam) ने ट्रेनिंग के लिए रोल कॉल किया। इस दौरान हुए गणना के दौरान रवि भूषण कुमार लापता मिला। पड़ताल हुई तो खबर मिली कि वह एक दिन पहले रात को कैंपस से चला गया। जिसके बाद थने पहुंचकर गुमशुदगी 02/23 दर्ज कराई गई। प्राथमिक तफ्तीश करते हुए यह जानकारी बिहार में रहने वाले उसके पिता को दी। वह घर पर भी नहीं पहुंचा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: भारतीय न्याय संहिता 'भूत' नहीं भारत का 'भविष्य'
Don`t copy text!