Bhopal News: तीन दिन से लापता व्यक्ति की थी लाश, थाने में दर्ज थी गुमशुदगी
भोपाल। एक लापता व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र का है। कमला नगर में मिली एक व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। वह असम से भोपाल शहर में आया हुआ था। उसकी बेटी का एक होटल में आडिशन होना था। उसके अचानक गायब होने पर एमपी नगर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शव मिलने के बाद उसकी तत्काल में पहचान हो जाना थी। इसके बावजूद कमला नगर थाना पुलिस की तरफ से संवाद ही नहीं किया गया।
बेटी को आडिशन दिलाने आया था
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना प्रभारी निरुपा पांडे (TI Nirupa Pandeyy) ने बताया कि 01 फरवरी की शाम लगभग सवा सात बजे वैशाली नगर (Vaishali nagar) इलाके में खून से लथपथ हालात में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। उस वक्त शव की पहचान नहीं हो सकी थी। शव पुरुष का था इसलिए अज्ञात में रात साढ़े आठ बजे कायमी की गई थी। कमला नगर थाना पुलिस ने मर्ग 05/25 कायम कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान रविवार दोपहर लगभग तीन बजे हुई। शव असम निवासी 42 वर्षीय बाबू इंजिप्ती (Babu Injipti) का था। वह तेरह साल की बेटी को डांस आडिशन दिलाने के लिए भोपाल आया था। परिवार यहां एमपी नगर (MP Nagar) स्थित होटल में ठहरा हुआ था। एमपी नगर थाने से बताया गया है कि पुलिस थाने में 01 फरवरी से अब तक कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला था कि बाबू इंजिप्ती पैसों का इंतजाम करने होटल से निकला था। वह आखिरी समय में किसके पास गया था यह पता नहीं चल सका है। इधर, कमला नगर थाना पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा। घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया था। शव का पीएम दो दिन बाद किया गया। इसी देरी को लेकर एमपी नगर और कमला नगर थाना पुलिस की कार्रवाई कठघरे में आ गई है। जिसको लेकर अब कमला नगर थाना प्रभारी सफाई दे रही हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।