Bhopal News: मोबाइल कॉल रिकॉर्ड के भरोसे पुलिस

Share

Bhopal News: चार इमली में रहने वाले सांसद के बंगले पर करती थी काम, एक सप्ताह से थी लापता, सड़ी हुई लाश मिली, मेडिको लीगल के विशेषज्ञों ने कहा बिसरा रिपोर्ट से होगा पूरा मामला उजागर

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। रसूख हर काम में कितना मायने रखता है वह इस घटना से उजागर होता है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। यहां गरीबों के लिए बने मकान में रहने वाली एक महिला की लाश सड़ी हुई हालात में मिली है। वह एक सप्ताह से लापता थी। लापता महिला एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के चार इमली में स्थित बंगले पर कुकिंग का काम करती थी। पुलिस को अभी तक मौत को लेकर अभी तक कोई वजह पता नहीं चल सका है।

एक पखवाड़े ही नेता के बंगले पर शुरु किया था काम

हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र स्थित पीसी नगर (PC Nagar) में 09 नवंबर की दोपहर लगभग एक बजे एक व्यक्ति का दुर्गंध मारते हुए शव पड़े होने की जानकारी आई थी। यह खबर पुलिस को कैलाश सिंह परमार (Kailash Singh Parmar) ने दी थी। शव की पहचान प्रभा राजपूत (Prabha Rajput) पिता श्याम सिंह राजपूत उम्र 32 साल के रुप में हुई। वह पीसी नगर मल्टी  में ही रहती थी। प्रभा राजपूत 03 नवंबर से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी थाने में उसके मामा की बेटी रितु राजपूत (Ritu Rajput) ने दर्ज कराई थी। उसके हाथ में नाम भी गुदा हुआ था। उसके पास से पुलिस को दो हजार रुपए भी मिले। यह रकम शरीर के गलने के कारण खराब हो गए थे। मौके पर एफएसएल को बुलाकर जांच भी कराई गई। इधर, प्रभा राजपूत के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शुरु से ही मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। उसका मोबाइल भी नहीं मिला है। इसके अलावा उसके पास एक थैला रहता था जिसमें वह शॉल और टिफिन लेकर आती थी। परिजनों ने बताया कि वह चार इमली (Chaar Imli) में स्थित एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के बंगले पर एक पखवाड़े पहले ही खाना बनाने के लिए पहुंची थी। वहां से वह अपने सात साल के बेटे के लिए खाना लेकर आती थी। बेटा आशा निकेतन स्कूल (Asha Niketan School) में कक्षा तीसरी में पढ़ता है।

परिवार ने जो भी आरोप लगाए हैं उनके बारे में हम जानकारी जुटा रहे हैं

प्रभा राजपूत की पूरण के साथ शादी हुई थी। पति नशे का आदी था और चोरी करता था। इस कारण वह उससे अलग रहने लगी थी। पति टीटी नगर स्थित जवाहर चौक में बस्ती में रहता है। उसकी आर्थिक हालत (Bhopal News) बहुत ज्यादा खराब थी। जिस कारण उसकी अंत्येष्टि छोला विश्राम घाट में एनजीओ की मदद से की गई। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सोनी (Mohan Soni) ने सहयोग किया। परिवार ने बताया कि उसे चार इमली के नेता की पत्नी ने दो हजार रुपए और मोबाइल दिया था। उसका मोबाइल खराब हो गया था जिसे बनाकर उसी दिन मिला था। यह बात बंगले पहुंचने पर परिजनों को पता चली थी। हालांकि पुलिस ने किसी तरह का सहयोग ही नहीं किया। इधर, थाना प्रभारी अजय सोनी (TI Ajay Soni) ने बताया कि परिवार ने 2018 से लेकर 2024 तक जिन लोगों पर भी संदेह जताया है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की एक टीम कॉल डिटेल उसका खंगाल रही है। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से शॉर्ट पीएम नहीं मिला है। क्योंकि शव काफी खराब हो चुका था। मौत की वजह अब बिसरा रिपोर्ट से साफ हो सकेगी।

मामले में एक संदेही ने कुछ दिन पहले ही की थी खुदकुशी

परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह नेता के बंगले के पहले पिपलानी में स्थित एक बंगले में काम करने जाती थी। वहां पर वह बेटे को भी अपने साथ ले जाती थी। जिस कारण उसकी पढ़ाई छूुट रही थी। इसलिए उसने वहां का काम छोड़कर चार इमली में काम करना शुरु किया था। परिवार ने तीन नाम पुलिस को प्रमुखता से बताए हैं। यह बाला, नाना और शंकर राजौडे हैं। बाला और नाना फिलहाल गायब है। जबकि शंकर राजौडे (Shankar Rajaude) ने 07 नवंबर की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। इसलिए परिजनों को पूरा यकीन है कि वह प्रभा राजपूत को लेकर कोई जानकारी रखता ​​था। इसलिए उसने भय में आकर खुदकुशी की है।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: महिंद्रा विन महिंद्रा कंपनी की कर्मचारी से बलात्कार
Don`t copy text!