Bhopal News: रेलवे पटरी पर मिले शव की हुई पहचान 

Share

Bhopal News: ऑटो ड्रायवरी का करता था काम, दो दिन तक सुरक्षित रखा गया शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रेलवे पटरी पर मिले शव की पहचान कर ली गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई थी। शव दो दिनों से गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित मॉर्चुरी रुम में रखा गया था।

ऐसे सामने आए परिजन

छोला मंदिर (Chola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार रासलाखेडी के पास पातरा पुलिया के नजदीक लाश मिली थी। जिसकी जानकारी राजकुमार कुशवाह (Rajkumar Kushwah) ने दी थी। यह खबर पुलिस को 21—22 जनवरी की दरमियानी रात बारह बजे मिली थी। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) ने बताया कि शव नागेद्र नागपुरिया (Nagendra Nagpuria) पिता दिलासाराम नागपुरिया उम्र 40 साल का है। वह छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित रासलाखेडी (Raslakhedi) के पास रहता था। नागेंद्र नागपुरिया ऑटो (Auto) चलाता था। परिजनों ने बताया कि वह नशा करने का आदी था। इसलिए कई बाद वह घर नहीं आता था। उसकी सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर देखकर उसका भाई थाने पहुंचा था। इस मामले की जांच एसआई महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 05/25 कायम किया था। जिसके बाद अब पुलिस ने 24 दिसंबर को शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cheating Case: दस्तावेज चोरी करके लिया पर्सनल लोन
Don`t copy text!