सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से कारण का नहीं चल सका पता
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) रोजगार जाने का भय समाज में दिखाई देने लगा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी (Bhopal Suicide Case) भोपाल का है। यहां पुलिस को एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी (Bhopal Suspension Death Case) मिली है। वह होटल में काम करता था। लॉक डाउन की वजह से वह होटल बंद है। इधर, मध्य प्रदेश पुलिस में हवलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं एक अन्य वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspected Suicide Case) हो गई है। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच तय की जाएगी।
कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकी मिली थी। पुलिस को जेब में एक मोबाइल भी मिला था। जिसमें कई मिस कॉल पड़े थे। फोन लगाने पर शव की पहचान रोहित कुमार (Rohit Kumar) पिता जगन्नाथ अहिरवार उम्र 22 साल निवासी गेहूंखेड़ा के रुप में हुई। रोहित कुमार चूना भट्टी इलाके में होटल में नौकरी करती थी। लॉक डाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए मौत का इसी थाना क्षेत्र में बोरदा नाले में वृद्ध की लाश पुलिस को मिली है। शव की पहचान भैयालाल (Bhaiyalal) पिता कालूराम उम्र 70 साल के रुप में हुई है। शव के नजदीक कच्ची शराब की एक कैन भी मिली है। पुलिस का कहना है कि भैयालाल शराब पीने का आदी होने का पता चला हैं। उसके साथ आखिरी वक्त में कौन था यह पता लगाया जा रहा है।
इधर, कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में राम प्रसाद उइके (Ram Prasad Uikey) पिता भगत सिंह उइके उम्र 60 साल घर पर सुबह नहीं उठे। उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना राम प्रसाद के बेटे सुनील ने अपने दोस्त सतीश धुर्वे को बताई। पुलिस ने सतीश धुर्वे की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राम प्रसाद पुलिस विभाग में हवलदार थे और नेहरु नगर पुलिस लाइन में तैनात थे। फिलहाल मौत की वास्तविक वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।