Guna Crime: ज्यादती के आरोपी ने किया सुसाइड!

Share

रेलवे पटरी पर मिली लाश, परिजनों को दी गई सूचना, चार दिन से तलाश रही थी पुलिस

Guna Crime
सांकेतिक चित्र

गुना। दलित नाबालिग से ज्यादती (Vidisha Atrocity Act & Rape) के मामले में फरार आरोपी की लाश (Guna Suicide) पुलिस को रेलवे पटरी किनारे मिली है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के गुना (Guna Crime) जिले की है। पुलिस आत्महत्या करने की संभावना जता रही है। मामला दो जिलों से जुड़ा है। दरअसल, जिस व्यक्ति का शव मिला है उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा चार दिन पहले विदिशा (Vidisha Rape) में दर्ज हुआ था। उस मामले में वह फरार चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुना (Guna Police) जिले के कैंट थाना (Cantt Police Station) क्षेत्र स्थित मॉर्डन स्कूल के नजदीक रेलवे पटरी किनारे एक युवक का शव पुलिस को मिला। जिसकी पहचान विदिशा (Vidisha News) जिले के पथरिया निवासी कपिल शर्मा (Kapil Sharma Suicide) के रुप में हुई। उसके पास मिले दस्तावेजों से उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजन गुना (Guna News) पहुंच गए थे।
कैंट थाना पुलिस ने बताया कि अभी प्राथमिक जानकारी में यह पता चला है कि कपिल के खिलाफ विदिशा (Vidisha News) के पथरिया थाने में ज्यादती का मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि अभी शव की पहचान परिजनों से कराया जाना बाकी है। इधर, विदिशा जिले के पथरिया थाना प्रभारी बीडी सिंह (SI BD Singh) ने बताया कि कपिल शर्मा नाम के व्यक्ति की लाश गुना में मिलने की खबर पुलिस को मिली है। हमारे यहां भी 7 जनवरी को कपिल शर्मा के खिलाफ एसटी—एससी और पॉस्को एक्ट के अलावा ज्यादती का एक मामला दर्ज था। इस मामले में अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिंह ने बताया कि अभी पुलिस को यह पुष्टि नहीं हुई है कि कपिल शर्मा यह वही व्यक्ति है अथवा नहीं। इस संबंध में पथरिया पुलिस गुना जिले की पुलिस से संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें:   AIIMS Scam: इमरजेंसी के पर्चे बनाने में फर्जीवाड़ा, तीन आरोपी गिरफ्तार

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!