Bhopal News: घर से गायब होने पर तलाशते हुए परिजन ट्रैक पर पहुंचे तो भीड़ में दिखा चेहरा, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा, मौत की ठोस वजह पता नहीं चली
भोपाल। रेलवे पटरी पर दो लाशें पुलिस को मिली है। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। दोनों ही मामलों में खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। जिस कारण शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
जिनकी पहचान हुई उनके बारे में पुलिस ने यह दी है जानकारी
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन (Ashoka Garden) स्थित नेमा चौराहा के पास तेज कुमार जैन (Tej Kumar Jain) पिता बाबूलाल जैन उम्र 52 साल रहते थे। उनकी लाश 06 जनवरी की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर मिली। तेज कुमार जैन सुबह घर से रोज की तरह दूध लेने निकले थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे थे। इस कारण परिजन थाने में सूचना देकर अपने स्तर पर उनकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान सुभाष नगर (Subhash Nagar) आरओबी के नीचे रेल पटरी पर उन्हें भीड़ दिखी। वहां पहुंचे तो तेज कुमार जैन का शव देखा। पुलिस को जेब से 20 रुपए मिले हैं। वे घर पर ही अपना मोबाइल भी छोड़ गए थे। वे पहले पान मसाला सप्लाई का काम करते थे। लेकिन यह काम चार साल पहले बंद कर दिया था। जिसके बाद वे घर पर ही रहते थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई परेशानी भी नहीं थी। मृतक का एक बेटा और बेटी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐशबाग पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है।
शव की ऐसे हुई पहचान
इधर, दूसरा व्यक्ति ऐशबाग थाना क्षेत्र में ही रेलवे पटरी किनारे मिला। उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टर सोनम रघुवंशी ने उसके मौत की सूचना दी। यह घटना 06—07 जनवरी की दरमियानी रात बारह बजे हुई थी। पहले शव की पहचान नहीं हुई थी। मौत के बाद पुलिस ने प्रयास किए तो पहचान वाहिद अली (Wahid Ali) पित वसीद अली उम्र 59 साल के रूप में हुई। वह जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी के पास रहता था। वाहिद अली पन्नी बीनने का काम करता था। उसको शराब पीने की बुरी लत भी थी। जांच में पता चला कि वह पटरी पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसका पैर कट गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया हैै। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर सिंह (HC Tanveer Singh) कर रहे है। ऐशबाग पुलिस मर्ग 02/25 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।