Bhopal News: श्वान के कारण खूनी संग्राम

Share

Bhopal News: मारपीट के दौरान चौदह साल की बच्ची को डंडा लगने से आया फ्रैक्चर

Bhopal News
स्टेशन बजरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। एक श्वान के चलते खूनी संग्राम जैसी घटना हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। स्टेशन बजरिया में कॉलोनी के एक श्वान के चलते खूनी संग्राम हो गया। इसमें एक पक्ष ने डंडा उठाकर मारा जो चौदह साल की बच्ची को लग गया। जिस कारण उसे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

श्वान के काटने से हुआ विवाद

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के मुताबिक मारपीट की वारदात राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में हुई है। घटना 31 मार्च की शाम हुई थी। यहां श्यामा बाई (Shyama Bai) का परिवार रहता है। उनकी 14 साल की बच्ची पड़ोसी के घर के सामने आरोपी की बच्ची के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी बृजेश यादव (Brajesh Yadav) की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काट लिया। इस बात को लेकर श्यामा बाई से वह विवाद करने लगा। विवाद के बीच डंडे से मारपीट करते वक्त बच्ची को डंडा लग गया। जिस कारण उसके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसने मेडिकल के बाद आरोपी बृजेश यादव के खिलाफ प्रकरण 75/25 दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Habibganj GRP News : लश्कर एक्सप्रेस में चोरी की वारदात
Don`t copy text!