Bhopal News: साढ़ू भाईयों के बीच खूनी संघर्ष

Share

Bhopal News: सिर में छुरी मारकर किया जानलेवा हमला, काउंटर एफआईआर दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। साढ़ू भाईयों के बीच वाद—विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक पक्ष को छुरी में गंभीर वार लगे हैं। जबकि दूसरा पक्ष भी छुरियां लगने से जख्मी है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के मिसरोद इलाके की है। इसमें एक पक्ष की तरफ से हत्या का प्रयास तो दूसरी तरफ से छुरी मारकर जख्मी करने का मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी का मोबाइल रहा बंद

कटारा हिल्स थाना पुलिस ने 06—07 की दरमियानी रात लगभग दो बजे 342/21 धारा 307/294/324/323/452/34 (जानलेवा हमला, गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला, मारपीट, घर में घुसकर और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत दीपक उर्फ राजा टंडन पिता रमेश टंडन उम्र 29 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी अर्जुन मालवीय (Arjun Malviya) और उसका दोस्त राज है। हमले में दीपक टंडन बुरी तरह से जख्मी है। उसके सिर पर छुरी के कई वार लगे हैं। जख्मी दीपक टंडन का आरोपी अर्जुन मालवीय रिश्ते में साढ़ू भाई लगता है। इस मामले में अभी कोई ठोस कारण पता नहीं चले हैं। थाना प्रभारी सुरेश मीणा (SI Suresh Meena) इसी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि वे मंगलवार को दिनभर इस घटनाक्रम के पीछे वजह बताने के लिए मोबाइल पर उपलब्ध ही नहीं हो सके।

दोस्त भी वारदात में था शामिल

कटारा हिल्स पुलिस ने अर्जुन मालवीय (Arjun Malviya) की शिकायत पर भी धारा 294/323/324/506 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला और जान से मारने की धमकी) का प्रकरण दर्ज किया। यह प्रकरण भी 6—7 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग तीन बजे दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी दीपक टंडन (Deepak Tandon) है। एसडीओपी मिसरोद अमित कुमार मिश्रा (SDOP Amit Kumar Mishra) ने बताया कि दोनों एफआईआर के पीड़ित रिश्ते में साढ़ू भाई है। दीपक टंडन मजदूरी करता है। जबकि अर्जुन मालवीय पुताई का काम करता है। उसका दोस्त राज शिवांकर (Raj Shivankar) भी हमले में शामिल था। दोनों का तत्काल में विवाद हुआ था। इसके अलावा कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: ग्राहक बनकर खाते से निकाल ली रकम

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!