Bhopal News: लड़की से बातचीत करने को लेकर चल रही थी कहासुनी, हमले में दो युवक जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

भोपाल। युवती से बातचीत करने को लेकर चल रहे विवाद में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने दोनों तरफ से एक—दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हमले में दो युवकों को गंभीर चोट आई है।
दोनों पक्षों ने यह बोलकर दर्ज कराई हैं शिकायतें
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार अतुल पंथी (Atul Panthi) ने बताया कि वह चौक बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर जॉब करता है। उसकी एक युवती परिचित है जिससे वह बातचीत करता है। उसी बात को लेकर सईद नगर में रहने वाले कौशल ने फोन किया था। उसने 28 मार्च को कॉल करके हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के पूर्वी गेट पर बुलाया। वह वहां पर नहीं गया। अगले दिन रात लगभग बारह बजे वह फतेहगढ़ के पास टी—स्टॉल पर चाय पी रहा था। अतुल पंथी के साथ प्रिंस राठौर (Prince Rathore) भी था। तभी वहां पर आरोपी कौशल, साहिल और हर्ष बाथम आए। कौशल बोला कि उसके बुलाने पर वह क्यों नहीं आया था। यह बोलते हुए गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसके साथ आरोपियों ने मारपीट शुरु कर दी। कौशल के पास चाकू रखा था। उसने मारने के लिए लपका तो बीच में प्रिंस राठौर बचाने आ गया। ऐसा करते वक्त उसको चाकू का वार दाहिने हाथ में लग गया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। उसे लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 102/25 दर्ज कर लिया है। वहीं कौशल ने भी थाने में प्रकरण 103/25 दर्ज कराया है।
दूसरे पक्ष की तरफ से यह लगाए गए आरोप
पुलिस को कौशल ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ाई करता है। वह अपने दोस्त निखिल का बथर्ड मना रहा था। तभी वहां तलैया में रहने वाला अतुल पंथी आ गया। उसके साथ चार दिन पहले फोन पर गाली—गलौज के साथ बातचीत हुई थी। कौशल का कहना था कि वह मेरी मां से जाकर गाली—गलौज करने पर माफी मांग ले। लेकिन, ऐसा करने की बजाय उसने फिर अभद्र गालियां दी थी। उसके हाथ में पहने कड़े के प्रहार से सिर पर उसे चोट आई। प्रिंस राठौर ने भी उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। प्रिंस राठौर के पास चाकू था। उसने कौशल के नितंब पर प्रहार करके वहां लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने कौशल को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।