व्यापारी शाम से बंद कर देंगे अपना कारोबार, जोन—1 से हटाई गई थी गुमठियां, रहवासियों की तरफ से भी जारी है विरोध
भोपाल। भोपाल के एमपी नगर स्थित जोन—1 से हटाई गई (MP Gumthi Issue) गुमठियों को लेकर जिला प्रशासन जिद पर अड़ा है। वह इन गुमठियों को रेलवे पटरी किनारे बसाना चाह रहा है। जिसको लेकर पहले ही रहवासी समितियों ने अपनी तरफ से नाराजगी जता दी है। इधर, गुरुवार को जब प्रशासन गुमठी लेकर वहां पहुंचा तो विरोध में कोचिंग के छात्र सड़क पर उतर आए।
जानकारी के अनुसार पिछले महीने प्रशासन ने एमपी नगर जोन—1 स्थित एक दर्जन से अधिक (MP Gumthi Issue) गुमठियों को हटाया था। इन्हें नई जगह बसाने के नाम पर जोन—1 रेलवे पटरी की जगह चयनित की गई। जिसका रहवासी समितियों ने विरोध किया। इसमें मीरा काम्पलेक्स, चित्तोड़ काम्पलेक्स, एसबीआई कॉलोनी के लोग शामिल थे। रहवासियों का कहना था कि गुमठियों की वजह से गंदगी होगी। वहीं परिवार के लोगों को असुविधा होगी क्योंकि यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। नतीजतन प्रशासन ने जोन—2 में गुमठियां रखने का निर्णय लिया। जिसके खिलाफ कोचिंग संचालक समेत अन्य लोग उतर आए। काफी गतिरोध बना और दो घंटे तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही। कोचिंग संचालकों का कहना था कि गुमठियों की वजह से यहां असामाजिक तत्वों का आना—जाना शुरू होगा। जिसकी वजह से कोचिंग आने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा होगा।
विरोध के बावजूद प्रशासन लोडिंग वाहनों में (MP Gumthi Issue) गुमठियां लेकर पहुंचा। जिसे वहां काफी देर तक उतारने नहीं दिया गया। जिद पर अड़े प्रशासन ने गुमठियां उतारी तो कारोबारी निर्णय के खिलाफ हो गए। कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि वह शाम 7 बजे से अपना कारोबार बंद करके निर्णय का विरोध करेंगे। विरोध को देखते हुए एमपी नगर थाने के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर बुला लिया गया। बैरीकैडिंग करके (MP Gumthi Issue) गुमठियां उतारी गई। इलाके में अभी भी पुलिस तैनात हैं जो सारी गतिविधियों में निगरानी रखे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार विरोध को दूर करने के लिए प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वह थाने में मामला दर्ज करेगी। सख्त रूख देखते हुए कई कारोबारी विरोध को लेकर गुटोें में बदल गए।