Bhopal News: एबीवीपी कार्यालय में तैनात कर्मचारी से रंगदारी दिखाई 

Share

Bhopal News: पंचशील नगर में अलग—अलग तीन व्यक्तियों के साथ चाकू से हमला करके मारपीट, एक बदमाश के खिलाफ सत्रह तो दूसरे के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 21 मुकदमे

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय युवा मोर्चा कार्यालय (ABVP Office) में तैनात एक कर्मचारी समेत तीन व्यक्तियों से रंगदारी दिखाने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पंचशील नगर इलाके में हुई। इसमें दो आरोपियों के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज है। आरोप है कि शराब पीने के लिए बदमाश रंगदारी दिखा रहे थे।

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 18—19 मई की दरमियानी रात हुई थी। जिसमें अलग—अलग तीन पीड़ितों ने थाने में शिकायत 277—278 और 279/23 दर्ज कराई। डीसी होटल (DC Hotel) के पास संदीप अहिरवार (Sandeep Ahirwar) के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें आरोपी सुमित लोधा, कालू लोधा (Kalu Lodha) और रितिक इंगले हैं। जबकि दूसरी शिकायत विपिन चोटेले (Vipin Chotele) पिता मुन्ना लाल चौटेले उम्र 29 साल ने दर्ज कराई। उसके साथ मारपीट भी की गई है। विपिन चौटेले वाल्मिक मोहल्ला पंचशील नगर (Panchshil Nagar) में रहता है। वह एबीवीपी कार्यालय में सुपरवाइज़र का काम करते हैं। वे 19 मई की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने घर के बाहर थे। तभी आरोपी कालू लोधे उर्फ संतोष लोधे उनके पास आय़ा। वह शराब के लिए 400 रुपए मांगने लगा। पीड़ित ने जब पैसे देने से मना किया तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आया। कुछ ही देर बाद आरोपी ने मारपीट भी शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर विपिन चौटेले की पत्नी निकिता चौटेले (Nikita Chotele) घर के बाहर आई। आरोपी ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद यह मामला थाने पहुंचा।

चाकू को धारदार हथियार लिखकर पुलिस ने बचाई जान

तीसरी शिकायत यश उर्फ छोटा पिता राजू उम्र 18 साल ने दर्ज कराई। यश भी पंचशील नगर में रहता है। उसके साथ मारपीट की वारदात 19 मई की रात 10 बजे हुई थी। यश चौराहे के पास खड़ा था। तभी रितिक इंगले, भय्यू उर्फ बच्चा और कालू लोधा उसके पास आकर गालियां देने लगा। आरोपियों ने पीड़ित के हाथ पकड़े और कालू लोधा ने पीठ में धारदार चीज़ से वार कर दिय़ा। लहुलूहान यश को उसका दोस्त राहुल गायकवाड़ बचाने आया। पुलिस ने बताया कालू लोधा पर 21 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं। वहीं सुमित लोधा पर 17 प्रकरण चल रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रक की तिरपाल काटकर पांच पेटी शराब चोरी 
Don`t copy text!