Bhopal News: राजधानी में नशे का पैर पसारता कारोबार

Share

Bhopal News: पुलिस और प्रशासन से बार—बार शिकायत करना भाजपा की महिला कार्यकर्ता को महंगा पड़ा, उसके पति को पीटकर जख्मी किया, दो बदमाशों के खिलाफ पहले से दर्ज है कई मुकदमे

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रदेश की राजधानी ड्रग्स सप्लाई के मामले में अड्डा बन चुकी है। पिछले दिनों तलैया इलाके में जानलेवा हमला उसका ही परिणाम था। इस घटना को अभी चौबीस घंटा भी नहीं बीता था कि दूसरा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में सामने आया। यहां महिला भाजपा कार्यकर्ता और उसके पति को पीटा गया। वह लंबे समय से अपने क्षेत्र में हो रही गांजा तस्करी को लेकर शिकायतें कर रही थी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर तीन युवकों ने उस पर हमला किया है। पुलिस ने इस मामले में सामान्य मारपीट का प्रकरण तीन युवकों के खिलाफ दर्ज किया है। इसमें से दो युवकों पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है।

पुलिस ने इसलिए नहीं किया मेडिकल

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार घटना 02 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। अर्जुन नगर (Arjun Nagar) फेज—1 निवासी मीनाक्षी वर्मा (Minakshi Verma) पति ज्ञान प्रकाश वर्मा उम्र 35 साल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह पालतू श्वान को लेकर घर से निकली थी। तभी मोहल्ले में रहने वाले आरोपी उमेश चौहान (Umesh Chauhan) और पाण्डू चौहान (Pandu Chauhan) जो कि पुलिया में बैठकर बातचीत कर रहे ​थे। उसे देखकर पुरानी बात को लेकर वे उसके साथ गाली—गलौज करने लगे। विरोध करने पर उमेश चौहान ने मीनाक्षी वर्मा को तमाचा मार दिया। शोर सुनकर पीड़िता का पति ज्ञान प्रकाश वर्मा (Gyan Prakash Verma) बचाने आया। उसको पांडू चौहान के भाई सुमित चौहान (Sumit Chauhan) ने कॉलर पकड़कर बुरी तरह से पीटना शुुरु कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने हस्तक्षेप करके आरोपियों को अलग किया। पुलिस का कहना है कि पति—पत्नी को सामान्य चोट थी इसलिए उनका मेडिकल नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश चौहान पर पूर्व में दो प्रकरण दर्ज है। इसी तरह सुमित चौहान पर भी तीन प्रकरण दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि अर्जुन नगर बस्ती पर खुलेआम गांजा बिकने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता मीनाक्षी वर्मा विरोध कर रही थी। पीड़िता का आरोप है कि हमलावरों ने उसी विरोध के सुर को दबाने के लिए ऐसा किया है। टीटी नगर पुलिस ने प्रकरण 483/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस स्टेंड में खड़ी महिला के पर्स से नकदी चोरी 
Don`t copy text!