Bhopal Political News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर कंट्रोवर्सी सोची समझी रणनीति: सारंग

Share

पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का आरोप नगरीय निकाय चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस का यह हथकंडा

Bhopal Political News
पूर्व मंत्री और भाजपा से विधायक विश्वास सारंग

भोपाल। (Bhopal Hindi Political News) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के पूर्व मंत्री विश्वास सारंग (MLA Vishwash Sarang) ने कांग्रेस पार्टी पर मुद्दों पर आधारित राजनीति करने की बजाय ध्यान भटकाने वाले कारण खड़े करने का दावा किया है। यह बात उन्होंने केंद्र की मदद से संचालित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) को लेकर आए निर्णय को लेकर की है। सारंग का दावा है कि यह प्रोजेक्ट सीधा जनता से जुड़ा है। जिसमें विवाद खड़ा करके कांग्रेस चाहती है कि वह आगामी नगरीय निकाय चुनाव में फायदा उठा ले जाए।

भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री और भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक विश्वास सारंग ने कहा जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (Minister PC Sharma) ने डेढ़ साल में वह सबकुछ पता कर लिया है जो उन्हें पता नहीं था। इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं। सारंग ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट केंद्र से संचालित है। सरकार उसकी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इसका ठीकरा वह प्रोजेक्ट को विवादित करके केंद्र में फोड़ना चाह रही है। किसान सम्मान निधि स्कीम से लेकर कई स्कीम में देरी हो रही है। इसकी वजह केवल कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने दावा किया कि अर्बन डेव्हल्पमेंट के काम रोककर सरकार जनता को उनके हक से वंचित करना चाह रही है। ताकि वह नगरीय निकाय चुनाव में उसका फायदा उठा सके। सारंग ने दावा किया कि ऐसा होगा नहीं। जनता काफी समझदार है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot: बुजुर्ग महिला से छीनी चेन

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!