CAA पर BJP MLA Narayan Tripathi की बगावत, बताया भाईचारा खत्म करने वाला कानून

Share

कानून की वजह से देश में बनी गृह क्लेश की स्थितियां – नारायण त्रिपाठी

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी, फाइल फोटो

भोपाल। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के विरोध में देश में जारी प्रदर्शनों के बीच मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। देश में पहली बार किसी भाजपा नेता ने सीएए के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी है। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी सीएए के विरोध में उतर आए है। उन्होंने इस कानून को धर्म के आधार पर देश को बांटने वाला करार दिया है। एक टीवी चैनल को दिए गए त्रिपाठी के बयान पर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर सियासत तेज हो सकती है। वहीं बीजेपी इस बयान से पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि त्रिपाठी का डीएनए कांग्रेसी है।

सीएए के विरोध में ये बोले नारायण त्रिपाठी

‘’मैं गांव से आता हूं, मेरे गांव में भी मुस्लिम भाई रहते है। बाबा भीमराम अंबेड़कर का बनाया हुआ संबिधान है, उस संबिधान में सर्वधर्म समभाव की बात कही गई है। सभी धर्म के लोग यहां रहते है, उन्हीं से देश चल रहा हैं। हम धर्म के आधार पर नागरिकता का बंटवारा नहीं कर सकते। आज गांव में बेरोजगारी, भुखमरी, स्वास्थ्य, एजुकेशन की समस्या है। इन विषयों पर हम नहीं जा रहे, हम उस विषय (नागरिकता) पर जा रहे हैं, जिसे देखने की भी जरूरत नहीं है। इस कानून की वजह से गांवों में भाईचारा खत्म हो रहा है। एक-दूसरे से संबंध खत्म हो रहे है। मैं गांव से आता हूं, मैंने वहां की स्थितियों को महसूस किया है। जिस घर में गृह क्लेश हो जाए, वो घर कभी तरक्की नहीं कर सकता। इस हिंदुस्तान में गृह क्लेश जैसी स्थितियां बनती जा रही है। जिससे देश का कल्याण नहीं हो सकता। इसलिए सीएए का विरोध कर रहा हूं, ये मेरी अपनी भावना है। मुझे जहां मौका मिलेगा, मैं अपनी बात रखूंगा। मुझे अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है, पार्टी कार्रवाई करेगी तो वो उनका अपना विचार है।‘’

यह भी पढ़ें:   Indore Property Fraud: कॉलोनाइजर अदालत में फंसा तो ईओडब्ल्यू के दरवाजे पहुंचा 

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाएगी युवा कांग्रेस

भारतीय युवा कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की और इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर 8151994411 भी जारी किया है। इसको लेकर युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं के बीच अभियान चलाएगी। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने इस अभियान को मप्र में शुरुआत करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बेरोजगारी और युवाओं की आत्महत्या से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अनुच्छेद 370, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों को उछाल रही है। देश में बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है और मंदी का माहौल है। रोजाना 36 युवा आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाकर ‘सब चंगा सी बोलते हैं। जबकि हकीकत में सब चंगा नहीं, सब मंदा है।’  देश की यह मंदी वैश्विक कारणों से नहीं आई है। यह मेड इन इंडिया मंदी है, मोदी सरकार द्वारा पैदा की गई मंदी है।

Don`t copy text!