सरेंडर करने पहुंचे बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल को भेजा जेल

Share
बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल

समर्थकों के साथ सरेंडर करने पहुंचे थे विधायक

नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को जेल भेज दिया गया है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है। बुधवार को बीजेपी विधायक जालम सिंह ने कोतवाली थाने में सरेंडर किया था। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पहले मंगलवार को जालम सिंह ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। लिहाजा वे समर्थकों के साथ सरेंडर करने थाने पहुंचे थे। जब उन्हें गिरफ्तार कर लिया तो समर्थकों ने थाने के सामने प्रदर्शन शुरु कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल उन्हें कोर्ट में पेश किया।

ये है  मामला सगोनी खुर्द गांव में अतिक्रमण के दौरान में प्रशासन पर हुए हमले के मामले में विधायक जालम सिंह पटेल पर केस दर्ज हुआ था। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सागोनी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर उपजाई फसल को जप्त करने गए राजस्व विभाग के कर्मियों- पटवारी एवं अन्य के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी। जिसमें शासकीय कार्य में बाधा, कर्मियों से मारपीट, ग्रामीणों को उकसाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल को भी आरोपी बनाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: Ojas Hospital Owner के सूने बंगले पर चोरों का धावा
Don`t copy text!