Bhopal News: संविधान निर्माता अंबेडकर को जगह—जगह किया गया याद

Share

Bhopal  News: कहीं मेडिकल कैंप तो कहीं रैली निकाली गई, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

Bhopal News
भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मीडिया प्रमुख लोकेंद्र पाराशर और भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी। चित्र भाजपा मुख्यालय की तरफ से जारी।

भोपाल। भारत में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह—जगह आयोजित कार्यक्रमों में अलग तरीका अपनाया गया था। इस दिन को यादगार बनाने कहीं मेडिकल कैंप तो कहीं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। भाजपा कार्यालय (Bhopal News) में भी इस अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह कांग्रेस ने भी कई स्थानों पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

समाज कल्‍याण का संदेश देते हैं अंबेडकर के विचार

भारत रत्‍न भीमराव अंबेडकर के विचार हम सभी को समाज कल्‍याण का संदेश देते हैं। डॉ अंबेडकर ने हमेशा ही गरीब, शोषित वर्ग के कल्‍याण के लिए संघर्ष किया। मानव कल्‍याण ही उनका ध्‍येय था। इसी तरह नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर जैसे आयोजन भी गरीब एवं कमजोर वर्ग के लिए बहुत ही सार्थक पहल है। हम गरीबों के जीवन में कुछ योगदान दे सकें यही बाबा साहेब को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी। यह विचार भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्‍द्र पाराशर (Lokendra Parashar) ने व्यक्त किए। वे डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित नि:शुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। ईदगाह हिल्स स्थित बाजपेयी नगर में स्थित सेवा भारती योग केन्‍द्र में शिविर का आयोजन जागृत हिन्‍दू मंच (Jagrat Hindu Manch) ने किया था। इसमें निदांता स्वास्थ्य वेलफेयर सोसाइटी, राजदीप हॉस्पिटल, इंसुलिन हाउस तथा सत्यम डेंटल क्लीनिक के सहयोग से चैकअप किया गया था। प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ दुर्गेश केशवानी (Dr Durgesh Keswani) ने शिविर में उपस्थित चिकित्‍सकों को इस पहल को परमार्थ बताते हुए सकारात्‍मक ऊर्जा प्रदान करने के लिए पल बताया। जिस प्रकार डॉ भीमराव अंबेडकर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर काम करते रहे, उसी प्रकार शिविर में चिकित्‍सकों के सेवा कार्य करना निश्चित रूप से सराहनीय है। शिविर में कई तरह के बीमारियों को लेकर निशुल्क कैंप लगाया गया था। जिसमें दवा भी वितरित की गई थी।

परमार्थ की भावना से देश सेवा करें आलोक शर्मा

Bhopal News
गुरूनानक मंडल की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर आलोक शर्मा और मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा। चित्र मंडल कार्यालय की तरफ से जारी।

इसी तरह 132 वीं जयंती पर गुरु नानक मंडल (Guru Nanak Mandal) के तत्वाधान में 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को गमछा, मेडल स्मृति चिन्ह दिया गया। इसके अलावा गर्मी में पंछियों के लिए पानी के लिए सकोरे देकर सम्मान किया गया। इस अवसर (Bhopal News) पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा (Ex Mayor Alok Sharma) ने कहा कड़ी मेहनत कर छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त करें। बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलकर परमार्थ की भावना से देश सेवा करें। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा (Rakesh Kukreja) ने अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व का परिचय दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप कल्याणे, पार्षद देवेंद्र भार्गव, पूर्व पार्षद महेश मकवाना, पार्षद सरोज आसेरी, मंडल प्रभारी भगवानदास ढालिया समेत कई अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आग से झुलसी महिला समेत दो व्यक्तियों की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!