MP Political News: जयभान सिंह पवैया ने फिर कांग्रेस को दिया बोलने का मौका

Share

MP Political News: बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने नाम न लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरा

MP Political News
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता जयभान सिंह का फाइल फोटो।

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Political News) में भाजपा की फिर ताजपोशी के लिए अहम किरदार निभाने वाले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) को लेकर कांग्रेस ने जमकर खिल्लियां उड़ाई। यह मौका भाजपा के ही नेता जयभान सिंह पवैया की तरफ से दिए गए बयान के बाद कांग्रेस को मिला। पवैया ने इशारों ही इशारों में सिंधिया समर्थकों के लिए दो टूक बयान दिया था। जिसके बाद यह राजनीतिक घमासान एमपी में फिर शुरु हो गया।

भाजपा में इस वक्त तीन गुट…

मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री रहे और भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया (Jai Bhan Singh Pavviya) ने कहा कि आज तक भारत में कई पाटियां टूटकर अलग—अलग हुई है। लेकिन, एकमात्र दल भाजपा है जिसका विभाजन नहीं हुआ। उसका कारण यह है कि भाजपा में विचारों को महत्व दिया जाता है। पार्टी में नेता के पीछे नहीं चलते हैं। नेता कितना ही करिश्माई हो वह तभी तक वंदनीय होता है, जब तक पार्टी के मंच पर हो। इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने सिंधिया का नाम नहीं लिया लेकिन, राजनीतिक जानकार उनके लिए ही यह संदेश मान रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस भी मुखर होकर बयान देने लगी। इस मामले में कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि भाजपा में अभी तीन भागों में विभाजित है। पहली शिवराज, दूसरी महाराज और तीसरी नाराज। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराज और शिवराज नाराज पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब वे अपनी पूजा कराते थे। भाजपा के तपोनिष्ठ जयभान सिंह पवैया ने जो संदेश दिया है वह नाराज गुट के आत्मा की लहर दिख रही है। पवैया ने उन्हीं भावनाओं की अभिव्यक्ति की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गुनगा में दो महिलाओं से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: भोपाल के एक बिल्डर पर पूरा सिस्टम मेहरबान है, जबकि उसके खिलाफ सवा एक सौ लोगों ने खोल रखा है मोर्चा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!