MP Political News: एमपी में बीजेपी इन सात जिलों के लिए करा रही स्पेशल सर्वे

Share

MP Political News: नई दिल्ली में स्थित कंपनी को दिया गया काम, फोन करके सांसद और विधायकों के रिपोर्ट कार्ड मांग रहे टेली कॉलर

MP Political News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए नाम ऐलान होने में महज चार महीने बाकी है। उसके पहले भाजपा ने प्रदेश में विशेष इंतजाम करने का निर्णय लिया है। यह सात जिले हैं जिनके ​सांसदों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड जुटाया जा रहा है। जिसके बाद पार्टी (MP Political News) अपने उम्मीदवारों का नाम तय करेगी। यह जनहित में बताकर दिल्ली की कंपनी ऐसा काम कर रही है। हालांकि भाजपा प्रदेश कार्यालय से इस तरह के सर्वे करने की बात से इंकार कर दिया गया है।

सर्वे की वजह पूछने पर समाचार छापने की बात बोली

सर्वे का काम दिल्ली में स्थित ध्रुव रिसर्च कंपनी (Dhruv Research Company) कर रही है। यह बात कंपनी की तरफ से कॉल करने वाली कॉलर कुसुम तडावी (Kusum Tadavi) ने बताई। उन्होंने बताया कि एमपी सरकार (MP Government) की तरफ से यह सर्वे कराया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि सरकार सर्वे कैसे करा सकती है। तब उन्होंने कहा कि यह भाजपा (BJP) की तरफ से किया जा रहा है। कुसुम तडावी ने कहा कि यदि भिंड, मुरैना, सागर, टीकमगढ़, सतना, सीधी और दमोह के लोगों से उनके यहां हुए काम की रिपोर्ट के अलावा जनप्रति​निधि के संबंध में राय ली जा रही है। मतलब साफ है कि ध्रुव रिसर्च ऐसा कर रही है तो इन जिलों में भाजपा की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इधर, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी (Bhagwan Das Sabnani) से इस मामले में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे किसी सर्वे की जानकारी उनके पास नहीं हैं। ध्रुव रिसर्च से किए गए कॉल और उसकी जानकारी से संबंधित रिकॉर्डिंग द क्राइम इंफो के पास मौजूद हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग के साथ दुकानदार ने की छेड़छाड़
Don`t copy text!