Bhopal Crime: बीआईएस का गार्ड बना ‘जॉम्बी’, दूसरे गार्ड को दांतों से काटा

Share

पुलिस भी कारणों का नहीं कर पा रही खुलासा, मारपीट के मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपको हॉलीवुड की एक फिल्म जॉम्बीलैंड जरुर याद होगी। इसमें मरने वाला व्यक्ति को वायरस उकसाता है और वह दूसरे व्यक्ति को काटने लगता है। ऐसा करने से जॉम्बी बन जाते हैं और यह वायरस पूरे शहर में फैलने लगता है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। यहां बीआईएस कंपनी के एक गार्ड ने दूसरे गार्ड को दांतों (Bhopal BIS Guard Bite Case) से काट लिया। उसने ऐसा क्यों किया इसका जवाब पुलिस नहीं दे पा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो सकेगा।

हबीबगंज पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि मामला 19 अप्रैल की शाम 7 बजे हुआ। विट्टन मार्केट में  बीआईएस कंपनी के गार्ड नरेन्द्र तिवारी (Narendra Tiwari) को राजीव सिंह (Rajiv Singh) ने दांत से काट लिया। नरेन्द्र जहांगीराबाद में ओम नगर झुग्गी बस्ती में रहता है। पुलिस ने बताया दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की जानकारी लगी है। लेकिन, वह अभी पुख्ता नहीं है। इधर, निशातपुरा पुलिस ने मारपीट के काउंटर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले वीरु माहौर ने कमल नगर में रहने वाले शाहरुख खान को गाल पर ब्लैड मार दी थी। लहुलूहान शाहरुख इसके बाद अपने साथी गब्बर के साथ वीरु माहौर के घर पहुंच गया। यहां उसको पुकार लगाकर बाहर बुलाया तो उसकी मां गणेशी बाई आ गई। आरोपियों ने बेटे के ब्लैड मारने की जानकारी देकर उसको बाहर निकालने के लिए कहा। जब गणेशी बाई ने मना किया तो आरोपियों ने डंडे से महिला को पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इसी तरह कमला नगर थाना पुलिस ने कंचन नगर निवासी बबलू नखारे की शिकायत पर छोटू उर्फ संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संतोष ने छुरी से बबलू की बाए हाथ की कोहनी पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला ने फांसी लगाई 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!