Bhopal Cheating News: गबन मामले में थाना प्रभारी की कुर्सी गई 

Share

Bhopal Cheating News: एक पखवाड़े से लटका रखा था मामला, बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद अफसरों की सख्ती

Bhopal Cheating News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बिलखिरिया थाने के प्रभारी वीरेंद्र सेन गबन के एक मामले में कुर्सी से हाथ गंवा बैठे। अब उनकी जगह उमेश कुमार सिंह चौहान को कुर्सी दे दी गई है। दरअसल, थाने में मैगी से भरा कंटेनर लूट ले जाने के मामले में लचर व्यवहार के चलते अफसरों ने ऐसा किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बदलाव को प्रशासनिक व्यवस्था बताया जा रहा है। खबर है कि भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के बिलखिरिया में तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन का एक आडियो वायरल हो गया था। जिसमें पैसा लेकर प्रकरण दर्ज करने की बातचीत में उनकी आवाज होने का दावा किया जा रहा था। द क्राइम इंफो इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस के पास ऐसे पहुंचा था मामला

पुलिस को लापता कंटेनर चालक की तलाश है। शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) निवासी कंटेनर मालिक सब्बीर (Shabbir) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कंटेनर रईस मियां (Rais Mia) चलाता था। वह अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहता है। वह 28 नवंबर को अहमदाबाद से कंटेनर में करीब पौने 11 लाख रुपए की मैगी (Maggie) लेकर ओडिशा के कटक के लिए निकला था। उसे पांच दिसंबर को कटक पहुंचना था। वह इंदौर से बैतूल-नागपुर होते हुए जा रहा था। लेकिन चालक इंदौर (Indore) से बैतूल-नागपुर होते हुए कटक न जाते हुए कंटेनर लेकर भोपाल आ गया। कंटेनर चालक रईस ने 4 दिसंबर को मालिक शब्बीर को अनजान नंबर से फोन भी किया था। उसने बताया था कि रात में मंडीदीप के कुछ परिचितों ने 11 मील के पास शराब पिलाकर कंटेनर लूट लिया है। इसके बाद से ही उसने फोन उठाना बंदकर दिया था। शब्बीर चालक की तलाश में उसके घर भी पहुंचे। वहां पर उन्हें ताला लटका मिला था। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए प्रकरण ही दर्ज नहीं कर रही थी। इधर, पुलिस को वारदात के बाद अगले दिन लापता कंटेनर खजूरी सड़क स्थित एक स्कूल के पास लावारिस हालत में मिल गया था। जिसमें से मैगी गायब थी। इसके साथ ही ट्रक के तीन टायर भी गायब थे। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 443/24 दर्ज किया गया है। यह प्रकरण 17 दिसंबर की रात लगभग पौने बारह बजे दर्ज किया गया। इसी प्रकरण के साथ पूर्व के प्रभारी की रवानगी कर दी गई।  (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cheating News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मजदूर के सूने घर में चोरी
Don`t copy text!