Bhopal News: आरटीओ कार्यालय के पास हुई हत्या का खुलासा

Share

Bhopal News: आरोपी की पत्नी पर थी बुरी नजर, मोबाइल पर करता था बातचीत, समझाने पर नहीं माना तो रास्ते से हटा दिया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआईBhopalNews

भोपाल। आरटीओ कार्यालय के पास हुई सनसनीखेज हत्याकांड के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि जिसकी हत्या उसने की है वह उसकी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करता था। उसे समझाया भी था लेकिन वह नहीं माना तो उसे निपटा दिया।

ऐसे पकड़ में आया कातिल

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार हत्याकांड 24 अगस्त की रात को किया गया था। शव की पहचान छोटू उर्फ सुप्यार शिल्पी (Chotu@Suppyar) के रुप में हुई थी। पुलिस को शव आरटीओ कार्यालय (RTO Office) के पास होने की जानकारी 26 अगस्त को राजेश पाल ने दी थी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग कायम करने के बाद प्रकरण 308/24 दर्ज किया। यह प्रकरण पुलिस ने 27 अगस्त को दर्ज किया। पुलिस ने छोटू उर्फ सुप्यार शिल्पी के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले। जिसमें आखिरी बार रामबाबू कुशवाह (Rambabu Kushwah) पिता जसंवत कुशवाह उम्र 33 साल के साथ बातचीत करना पाया गया। वह रायसेन (Raisen) जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र स्थित सियरमउ में रहता था। वह मूलत: सुल्तानगंज (Sultanganj) थाना क्षेत्र के ग्राम उमरारी का रहने वाला था। वह अपने ठिकाने से गायब चल रहा था। रामबाबू कुशवाह को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि मृतक उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। उसे समझाया भी था जब वह नहीं माना तो उसको शराब पिलाने के बाद उसका गला चाकू से रेंत दिया। पुलिस ने चाकू के अलावा मृतक का मोबाइल आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: करंट से झुलसकर मासूम बच्ची समेत तीन व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!