Bhopal News: मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान 

Share

Bhopal News: पड़ोसियों की मदद से पत्नी ने फंदे से उतारा तो हो चुकी थी मौत, पीएम के लिए भेजा शव

Bhopal News
बिलखिरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

मफलर के जरिए लगाई थी फांसी

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ग्राम आदमपुर छावनी में हुई थी। मामले की जांच प्रधान आरक्षक विनोद सिंह (HC Vinod Singh) कर रहे हैं। भजन सिंह (Bhajan Singh) पिता धारा सिंह उम्र 35 साल ने फांसी लगाई थी। वह मज़दूरी करता था। भजन सिंह के दो बेटे है। बड़ा बेटा 19 तो छोटा बेटा 17 साल का है। खुदकुशी की यह घटना 16 मई रात साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। पुलिस को कोटवार संतोष यादव (Santosh Yadav) ने सूचनादी थी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 29/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि भजन सिंह शराब पीने का आदी था। जिस कारण घर में भी कलह होती थी। हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। भजन सिंह ने मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना मौत मामले में एफआईआर दर्ज
Don`t copy text!