कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दूसरी घटना में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भोपाल। सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Accident Case) हो गई। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। पुलिस ने आरोपी वाहन कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Madhya Pradesh Road Mishap) हो गई है। पुलिस ने दोनों मामलों में शव पीएम के लिए भेज दिया है।
हबीबगंज थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि दुर्घटना 6 जून की रात को हुई थी। हादसे में बंटी उम्र 30 जख्मी हुआ था। उसको जेपी अस्पताल ले जाया गया था। बंटी (Bhopal Banti Death In Road Accident) बाइक से कोलार में सवार होकर बाजपेयी नगर घर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने कार एमपी—04—वी—7582 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार सवार के खिलाफ धारा 279/337/304ए लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर दुर्घटना करने और मौत होने के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इधर, टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र स्थित भोलेनाथ कॉलोनी निवासी हेमलता विश्वकर्मा (Hemlata Vishvakarma) पिता राधेलाल उम्र 21 साल की मौत हो गई। उसको परिजन हमीदिया अस्पताल ले गए थे। मौत की सूचना पुलिस को 6 जून को साढ़े पांच बजे मिली थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति मिस्त्री है और गर्भ में उसके बच्चे की मौत हो गई थी। इस कारण उसको पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।