Bhopal News: चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने 30 हजार रुपए बताई
भोपाल। शहर में सरप्राइज चैकिंग के चलते वाहन चोरी के मामलों में अचानक कमी आई है। हालांकि इसके बावजूद दो वाहन चोरी गए हैं। यह घटनाएं भोपाल शहर और देहात क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत 30 हजार रुपए बताई है।
तीन घंटे में दर्ज किया मुकदमा
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार 03 फरवरी की दोपहर लगभग दो बजे 69/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यह घटना ईदगाह हिल्स स्थित मल्टी की है। जिसकी शिकायत मुकेश प्रसाद (Mukesh Prasad) ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूडी—4370 है। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात भोपाल देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। यहां दशहरा मैदान से 03 फरवरी की रात साढ़े आठ बजे बाइक एमपी—04—एमएक्स—6576 चोरी गई है। जिसकी रिपोर्ट 74/22 थाने पहुंचकर रघुवीर कुशवाहा (Raghuveer Kushwaha) ने दर्ज कराई है। इस एफआईआर की यह विशेषता है कि पुलिस ने तीन घंटे में प्रकरण दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।