Bhopal Crime: अय्याशी पूरी करने के लिए बाइक चुराने लगा दुष्कर्म का आरोपी

Share

नशा कराकर लूट ली थी लड़की की अस्मत, जेल से छूटकर बना बाइक चोर, 12 बाइक बरामद

Bhopal Crime
भोपाल में बाइक चुराने वाला पकड़ाया

भोपाल। पुलिस बदमाशों की बड़ी बारीकी से रैकी करती है। लेकिन, इसके बावजूद एक बदमाश ने अपना ट्रेंड बदलकर पुलिस को चौका दिया। बात हो रही है मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के निशातपुरा थाना क्षेत्र की। बदमाश की पूछ परख इसलिए बड़ी क्योंकि इलाके में चोरी की वारदातें हो रही थी। इसलिए पुराने बदमाशों से पूछताछ हो रही थी। इसी पूछताछ में एक बदमाश को यह सोचकर तलब किया गया कि वह मारपीट के मामले में रहा है। पर उससे जब पूछताछ आगे बढ़ती गई तो पुलिस हैरान रह गई। पहले उस बदमाश को पुलिस ने लड़की से ज्यादती के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी उसको गांजा—अफीम खिलाकर बलात्कार करता था। इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी करोद के कपिला नगर निवासी मोहम्मद दानिश (Mohmmed Danish) पिता मोहम्मद युसूफ उम्र 21 साल है। उसके साथ पुलिस ने करोद निवासी असलम शाह (Aslam Shah) पिता हलीम उर्फ हम्मू शाह उम्र 23 साल को गिरफ्तार किया है। असलम मूलत: विदिशा का रहने वाला है। यह दोनों उस वक्त हिरासत में लिए गए जब वाहन चैकिंग चल रही थी। आरोपियों के पास एक बाइक थी जिसके दस्तावेज वे पेश नहीं कर सके। मोहम्मद दानिश को देखकर पुलिस को शक हुआ। क्योंकि वह मारपीट, आर्मस एक्ट और ज्यादती के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। थाने लाकर उसके साथ सख्ती दिखाई गई। आरोपी ने वाहन चोरी (Bhopal Vehicle Theft) का होना बताया। जब उससे बाकी मामलों को लेकर पूछताछ हुई तो एक—एक करके 11 अन्य चोरी के वाहन (Bhopal Vehicle Stolen) बरामद हो गए। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा (CSP Lokesh Sinha) ने दावा किया कि चोर मोटर साइकिल इकट्ठा करने के बाद उसको सीहोर में ग्रामीणों को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों से बरामद बाइक एमपी नगर, हबीबगंज, तलैया, निशातपुरा के अलावा श्यामला हिल्स से चोरी करना कबूला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यह कैसे हो सकता है तेरह साल की बच्ची जहर गटक ले

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!