Bhopal Crime: बाईक में आग लगाकर भागे बदमाश

Share

पुलिस ने दर्ज किया आगजनी का मुकदमा

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। घर के बाहर बाईक में आग लगाकर बदमाश फरार हो गए। घटना मध्यप्रदेश की राजाधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोविंदपुरा पुलिस ने द क्राईैम इंफो डॉट कॉम को बताया कि अमन की बाइक की खड़ी बाईक में अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी। रजनी राजपूत पति हरि सिह राजपूत उम्र 40 साल ने इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कैरियर कॉलेज के पीछे एकता नगर में रहती है। वह रोज की तरह उसका बेटा बाइक को घर के बाहर बनी जगह में खड़ी करता था। घटना वाले दिन वह बाइक खड़ी करके आ गया था। जिसके बाद उन्होंने 10:30 बजे रात में देखा तो बाइक सही सलामत थी। जिसके बाद खाना खाकर पूरा परिवार सो गया था। रात करीब 1:30 बजे उसके घर के बाहर से तेज रोशनी दिखाई दी थी। उन्होंने उठकर देखा तो उसकी बाइक में किसी ने आग लगा दी थी। उन्होंने शोर मचाया था। जिसके बाद उसके देवर भरत और बेटा अमन ने घर के बाहर जाकर आग बुझाई थी। जिसके बाद उन्होंने गोविंदपुरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ आगजनी का मुकदमा दर्ज कराया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : व्यापारी को दिनदहाड़े दरांते से काटा, बचाने की बजाए दर्शक बने रहे लोग
Don`t copy text!