Bhopal News: बाइक में लगाई आग 

Share

Bhopal News: पुरानी रंजिश को लेक​र दिया गया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। बाइक में आग लगाकर उसे जला दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। हमले के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है वह हमलावर जिनकी चल रही है तलाश

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना ललरिया स्थित खेजड़ा परिहार गांव की है। मामले की जांच एसआई शंभू सिंह सेंगर (SI Shambhu Singh Sengar) कर रहे हैं। शिकायत शेर सिंह ठाकुर (Sher Singh Thakur) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 2 जून शाम 6 बजे अपनी मोटर साइकिल खेजड़ा परिहार चौराहा पर खड़ी करके खेत के पास गया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी मोटर साइकिल जली थी। पुलिस ने शिकायत पर आगजनी कायम कर मामला जांच में लिया था। जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश अहिरवार (Suresh Ahirwar) , नीलेश अहिरवार (Neelesh Ahirwar) और रामवीर अहिरवार (Ramveer Ahirwar) से उसकी रं​जिश चल रही है। तीनों आरोपी उस दिन खेजड़ा चौराहे पर शराब पी रहे थे। उन्होंने पीड़ित को खेत जाते हुए देख लिया था। जिसके बाद पीछे से जाकर उसकी बाइक में पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी थी। पुलिस ने जांच के बाद 10 जून की दोपहर तीन बजे 386/24 धारा 435/34 (आगजनी और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। इसमें पुलिस ने आरोपी सुरेश अहिरवार, नीलेश अहिरवार और रामवीर अहिरवार को बनाया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ई—रिक्शा समेत चार वाहन जब्त 
Don`t copy text!