Bhopal Loot News: लूट की वारदात अफसरों से मैदानी अधिकारियों ने छुपाई, जांच अधिकारी सवाल से बौखलाए, थाने में एक नहीं दो—दो कर्मचारी यह बोलकर बचते नजर आए, थाना प्रभारी ने पूरी स्थिति को संभाला
भोपाल। सरेराह चाकू दिखाकर एक बदमाश ने बाइक छीन ली। यह घटना लगभग एक सप्ताह पहले हुई थी। जिसकी एफआईआर दो दिन पहले गुपचुप तरीके से दर्ज की गई। इस मामले को मीडिया के अलावा आला अधिकारियों से भी छुपाया गया। यह मामला भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। इस मामले में तफ्तीश करते हुए जब जांच अधिकारी से पूछा गया तो वे पहले बचते नजर आए। फिर उनकी बातचीत की शैली अमर्यादित हो गई। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी गई। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
यह है पूरा घटनाक्रम जिस पर जांच अधिकारी को सांप सूंघ गया
पुलिस सूत्रों के अनुसार जहांगीराबाद थाने में दो दिन पहले 109/23 धारा 392 का प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसकी शिकायत थाने में रेहान खान (Rehan Khan) पिता स्वर्गीय सलीम खान उम्र 21 साल ने दर्ज कराई थी। वह दानिश कॉलोनी निशातपुरा में रहता है। रेहान खान ने बताया था कि वह चार पहिया वाहन में बिजली का काम करता है। लूट की वारदात 15 मार्च की रात लगभग 10 बजे हुई थी। वह अपनी बाइक एमपी—04—जेडबी—5939 पर सवार था। वह अशोका गार्डन से जिंसी में रहने वाले दोस्त से मुलाकात करने जा रहा था। उसे पुल बोगदा फायर ब्रिगेड के पास नदीम (Nadeem) नाम के लड़के ने रोक लिया। उसने छुरी अड़ाकर बाइक छीन ली। एफआईआर में देरी की वजह पुलिस ने रेहान खान के अपने स्तर पर पड़ताल करना बताई है।
दस मिनट में बदल गया थाने का स्टाफ
इसी मामले की पुष्टि के लिए जहांगीराबाद थाने में फोन लगाया गया। सबसे पहले फोन हवलदार सेवकराम (HC Sewakram) ने उठाया। उन्होंने अपराध का नंबर सुनते ही विवेचक का नंबर नोट कराते हुए फोन पटक दिया। इसके बाद जांच अधिकारी को फोन लगाया गया तो वे भी निरूत्तर हो गए और फोन काट दिया। दोबारा संपर्क किया गया तो वे मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद दोबारा फोन यह बोलकर लगाया गया कि जांच अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं तो दूसरे कर्मचारी चेतन ने बताया कि अभी उन्होंने ड्यूटी संभाली है। जब उन्हें नंबर नोट कराया गया तो उन्होंने कहा कि थाने में 80 कर्मचारी है। इसलिए मोबाइल नंबर से पहचाना जाना संभव नहीं हैं। इस पूरे घटनाक्रम को थाना प्रभारी शहबाज खान (TI Shahbaz Khan) को बताया गया। उन्होंने बताया कि मामला लूट का था। जिसमें संदेही नदीम को हिरासत में ले लिया गया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।