Bhopal News: निजी अस्पताल में काम करने वाले व्यक्ति को पीठ में लगा चाकू
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां एक व्यक्ति पर पीछे से पीठ पर चाकू मारकर हमला किया गया है। हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। पुलिस को घटना में तकनीकी पेंच नजर आ रहा है। जिसके संबंध में वह पड़ताल कर रही है। हमले में कोई रंजिश या फिर तात्कालिक विवाद सामने भी नहीं आया हैं।
पीड़ित के पास है कोई राज
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 27 जून की शाम लगभग 6 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने रात लगभग 10 बजे दर्ज की है। इस मामले की शिकायत बीडीए कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अनस सिद्दीकी (Anas Siddhique) ने की थी। घटना आबकारी कार्यालय के पास हुई थी। पीड़ित शाहजहांनाबाद स्थित लाइफ लाइन अस्पताल (Life Line Hospital) में नौकरी करते हैं। अनस सिद्दीकी घर के नजदीक टहल रहे थे। आरोपी दो बाइक पर सवार व्यक्ति थे। पुलिस ने आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। लेकिन, कोई चेहरे दिखाई नहीं दिए। पुलिस का कहना था कि अनस सिद्दीकी कुछ बातें छुपा रहे हैं। इसके लिए उन्हें भरोसे में लेकर नए सिरे से पूछताछ की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।