Bhopal News: पथरी का इलाज कराने नर्मदापुरम जा रहे थे पिता—पुत्र, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

भोपाल। मोबाइल झपटने का एक और मामला सामने आया है यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में हुई है। अशोका गार्डन में बाइक सवार बदमाश मोबाइल झपटकर ले गया। जिसके साथ घटना हुई वह पिता के साथ अपना इलाज कराने नर्मदापुरम जिले जा रहा था। मोबाइल झपटने वाला बदमाश बिना नंबर की बाइक पर सवार था। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
बाइल पर बात करते समय हुई वारदात
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार वीरेंद्र जायसवाल (Virendra Jaiswal) पिता बुद्ध संजय जायसवाल उम्र 42 साल सीधी जिले में रहते हैं। वे पेशे से किसान हैं। वीरेंद्र जायसवाल के बेटे संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) को पथरी का रोग है। इस कारण उसके ट्रीटमेंट के लिए पिता—पुत्र नर्मदापुरम जिले जा रहे थे। इसलिए वे ट्रेन (Train) से 23 मार्च की सुबह पांच बजे भोपाल पहुंचे। यहां से वे आईएसबीटी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित न्यू फेमस रेस्टोरेंट (New Famous Restaurant) पर पिता—पुत्र नाश्ता करने रुक गए। इस दौरान बेटा संजय जायसवाल मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आया और मोबाइल छीनकर ले गया। वारदात करने वाला बाइक सवार बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन पर था। मामले की जांच एसआई ओमकार सिंह (SI Omkar Singh) कर रहे है। अशोका गार्डन पुलिस ने प्रकरण 140/25 दर्ज कर लिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। जिसको निकालकर संदेही के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।