Bhopal News: कार ने अचानक ब्रेक लगाया तो पीछे से टकरा गई थी बाइक 

Share

Bhopal News: हादसे में एक व्यक्ति की हुई थी मौत, पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अचानक कार का ब्रेक लगाने के कारण सड़क हादसे में युवक की मौत हुई थी। यह बात जांच के बाद साफ हो गई। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही थी। पुलिस ने अब कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस वाहन ने मारी थी टक्कर

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार रेहान खान (Rehan Khan) पिता नौशे खान उम्र 18 साल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह गांधी नगर (Gandhi Nagar) स्थित 11 नंबर सेक्टर में रहता था। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि रेहान खान और उसका दोस्त रफीक खान (Rafiq Khan) एक बाइक पर थे। वे लालघाटी (Lalghati) जा रहे थे। तभी एयरपोर्ट रोड (Airport Road) स्थित नर्सरी के पास उनके आगे चल रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए थे। जिस कारण बाइक को रोकने का समय नहीं मिला और वह उससे जा टकराई। घायलों को उनके रिश्तेदार अमजद खान माहेश्वरी अस्पताल (Maheshwari Hospital) लेकर पहुंचे। यहां रेहान खान की हालात नाजुक बताकर उसका भाई सलीम खान (Salim Khan) की मदद से एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान 15 जून की रात ग्यारह बजे मौत उसकी हो गई थी। रफीक खान के भाई अयान उसे अमर अस्पताल (Amar Hospital) ले गए थे। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 42/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने जांच के बाद कार चालक के खिलाफ 385/24 धारा 304—ए (लापरवाही से हुई दुर्घटना के कारण मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी वाहन चालक का नंबर सामने आ गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Admission Fraud News: मिम्स में दाखिले के नाम पर ठगी
Don`t copy text!