Bhopal News: बीयू कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत 

Share

Bhopal News: कोलार सिक्सलेन में बैठी गाय से बाइक टकराई, गाय की सींग जांघ में घुसने से हुई मौत, हादसे में गाय भी मारी गई

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। भीषण सड़क हादसे में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में तैनात एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। हादसा बीच सड़क पर बैठी गाय के कारण हुआ था। तेज रफ्तार बाइक जाकर गाय से टकराई जिसके बाद उसकी सींग उसको चला रहे चालक की जांघ में घुस गई। दुर्घटना में गाय की भी मौत हो गई।

दोस्त से मुलाकात करके घर लौट रहा था

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना ग्राम बैरागढ़ चीचली के पास शनिवार रात हुई थी। यहां सिक्सलेन (Kolar Sixlane) बन रही है जो बंसल कंस्ट्रक्शन (Bansal Construction) कंपनी बना रही है। बैरागढ़ चीचली में सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। लेकिन, दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट (Street Light) के कनेक्शन नहीं हुए हैं। इस कारण अंधेरा होने के कारण बाइक (Bike) सवार को सड़क पर बैठी गाय दिखाई नहीं दी। वह उससे जाकर टकरा गया। हादसे में 32 वर्षीय प्रत्यूष त्रिपाठी (Pratyush Tripathi) की मौत हो गई है। वह मूलत: चित्रकूट का रहने वाला था। फिलहला वह बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU) में नौकरी करता था। उसका निवास बीयू परिसर में स्थित हॉस्टल था। प्रत्यूष त्रिपाठी कोलार रोड पर रहने वाले अपने दोस्त से मिलने पहुंचे थे। गाय की सींग उनकी जांघ में घुस गई, जिस कारण काफी अधिक मात्रा में शरीर का खून बह गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। प्रत्यूष त्रिपाठी की पांच महीने पहले फरवरी में ही शादी हुई थी। जब हादसा हुआ तब प्रत्यूष त्रिपाठी ने हेलमेट पहन रखा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sehore Acid Attack: डेयरी संचालक भाइयों ने आधा दर्जन से अधिक युवकों पर फेंका एसिड
Don`t copy text!