Bhopal News: स्कूल जा रही मासूम बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मारी

Share

Bhopal News: हादसे में दो दांत टूटे, होठ बुरी तरह से कटे, जख्मी बच्ची की उम्र सात साल, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूल जा रही मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। दुर्घटना में मासूम बच्ची को बहुत ज्यादा चोटें आई है। प्रकरण जख्मी बच्ची के पिता ने थाने में दर्ज करा दिया है।

दांत और होंठ बुरी तरह से लहुलूहान

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना का यह मामला 8 अगस्त की सुबह नौ बजे हुआ था। घटना के वक्त अस्मिता अहिरवार (Asmita Ahirwar) पिता पप्पू अहिरवार उम्र 7 साल स्कूल जा रही थी। दुर्घटना छावनी पठार में स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर (Laxmi Medical Store) के पास हुई। पुलिस ने जख्मी बच्ची के पिता पप्पू अहिरवार (Pappu Ahirwar) पिता रामचरण अहिरवार उम्र 40 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। परिवार छावनी पठार इलाके में रहता है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक एमपी—04—एनएक्स—9366 के चालक के खिलाफ 273/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पप्पू अहिरवर मिस्त्री का काम करता है। हादसे में अस्मिता अहिरवार का दांत टूट गया है। वहीं होंठ कटने के अलावा सिर पर भी चोट आई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Ransom Case: वेब सीरीज "रंगबाज" देखकर आया अपहरण का आईडिया
Don`t copy text!