दो मामलों में आरोपी अनजान लेकिन तीसरे में हुई पहचान, भोपाल के दो थाना क्षेत्रों की घटनाएं
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) प्रदेश कोरोना की बीमारी से दहशत में हैं। लेकिन, शरारती तत्व इसमें भी अपना खौफ फैलाना चाहते हैं। मामले आगजनी (Bhopal Vehicle Torched) से जुड़े है। यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के दो थाना क्षेत्रों में हुए है। इनमें से एक मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है। बाकी दो मामलों में अभी पहचान होना बाकी है। तीनों जगहों पर बाइक जलाई गई है।
आगजनी के दो मामले टीटी नगर थाना क्षेत्र के हैं। टीटी नगर पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि एक मामले की शिकायत अनुराग थापा (Anurag Thapa) ने कराई है। वह पंचशील नगर में रहता है और प्रायवेट नौकरी करता है। इसी तरह दूसरी घटना गौतम नगर इलाके की है। यहां आरोपियों ने हेमंत विश्वकर्मा (Hemant Vishwkarma) की बाइक जला दी। हेमंत ने इस मामले में दुर्गेश उर्फ दुग्गा, चीकू और पार्थ के खिलाफ आगजनी का प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आगजनी (Bhopal Burning Case) के पीछे कारण पता नहीं चले हैं। यह कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पता चल सकेंगे।
इसी तरह आगजनी की तीसरी घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र के ज्योतिबा फुले नगर इलाके में हुई है। शिकायत धर्मपाल बोरकर (Dharmpal Borkar) ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि रात डेढ़ बजे उसने आग (Bhopal Flame Case) की लपटें देखी थी। जब वह बाहर निकला तो कुछ लोग बाइक से भागते हुए नजर आए थे। पुलिस ने आगजनी के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर में कमला नगर, टीटी नगर और चूना भट्टी इलाकों में आगजनी की घटनाएं सामने आ चुकी है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।