Bhopal News: डायवर्सन के लिए लगाए गए स्टॉपर को कार ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: स्टॉपर बाइक से टकराया, हादसे में देवर—भाभी जख्मी, कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। निर्माणाधीन सड़क के लिए बनाए गए डायवर्सन के स्टॉपर को कार ने टक्कर मार दी। वह स्टॉपर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। जिस कारण बाइक सवार देवर—भाभी गिरकर जख्मी हो गए। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुईं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इस अस्पताल में चल रहा है इलाज

परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 12 जून को हुई थी। जिसकी एफआईआर 13 जून को 95/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और दुर्घटना में जख्मी होने का दर्ज) किया गया। थाने में शिकायत अफजल खान (Afzal Khan) पिता ईशाक खान उम्र 45 साल ने दर्ज कराई। वे खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) स्थित ग्राम भौंरी बंगला में रहते हैं। अफजल खान ने बताया कि वे बाइक एमपी—04—एमएल—7165 पर सवार थे। उनके साथ भाभी परवीन बी (Parwin Bee) थी। जिन्हें वे नीलबड़ छोड़ने जा रहा था। एचपी पेट्रोल पंप (HP Petrol Pump) के पास सड़क बन रही थी। जिसके डायवर्सन पर वे जाने लगे। यहां से वे जैसे ही मैन रोड पर चढ़े तो भोपाल से आ रही कार एमपी—04—सीव्ही—4531 के चालक ने स्टॉपर को टक्कर मार दी। वह स्टापर बाइक से टकराया। जिसके बाद देवर—भाभी दोनों गिर गए। भाभी परवीन बी को ज्यादा चोट लगी है। जिनको जीवन ज्योति अस्पताल (Jeevan Jyoti Hospital) में भर्ती कराया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो बहनों ने मिलकर पीटा
Don`t copy text!