Bhopal News: देख लीजिए डीसीपी साहब, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ही दिए है ऐसे सख्ती बरतने के निर्देश
भोपाल। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना बार—बार मैदानी कर्मचारियों से अपेक्षा कर रहे हैं कि वे अपना आचरण जनता के अनुरूप रखे। वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर कई महीनों से कार्यप्रणाली सुधारने के लिए रैकिंग सुविधा के जरिए अभ्यास कर रहे हैं। इसके बावजूद भोपाल (Bhopal News) शहर के कई थानों में व्यवस्थाएं ढाक के तीन पात बनी हुई है। सबसे ज्यादा बिगड़ी हुई स्थिति भोपाल शहर के कोतवाली थाने की है। यहां के थाना प्रभारी की अचानक उचटकर लगी है। इसलिए वे अपना सरकारी फोन उठाते नहीं हैं। वहीं थाने में दी जाने वाली जानकारियां अथवा सूचनाएं भ्रामक होती है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ही पुलिस महकमे को चेता दिया है कि वे कामकाज में सुधार लाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे कप्तान पर सीधे कार्रवाई करेंगे। मतलब साफ है कि कोतवाली थाने की गाज निकट भविष्य में डीसीपी पर आएगी। क्योंकि यहां की व्यवस्थाएं दिन नहीं कई महीनों से खराब चल रही है।
इसलिए बुलंद आवाज के साथ हम बोल रहे
कोतवाली थाने में 7 अक्टूबर की शाम लगभग सवा सात बजे 324/22 धारा 380 सादा चोरी का मामला दर्ज किया गया। यहां थाने में फोन लगाया गया तो महिला आरक्षक ने उठाया। उन्होंने बताया कि मामला चोरी का है जिसमें शक नौकरानी पर है। जबकि पुलिस ने धारा 380 की लगाई थी। जब नौकर पर शक था तो पुलिस को धारा 381 के तहत कार्रवाई करनी थी। महिला कांस्टेबल से जांच अधिकारी का नंबर मांगा तो उन्होंने बताया कि वे विसर्जन ड्यूटी पर थे। उन्हें उस प्रकरण की जानकारी नहीं है। इसके बाद ऐसा क्यों किया गया यह पता लगाने के लिए कोतवाली थाने के प्रभारी एलडी मिश्रा (TI LD Mishra) के सरकारी फोन नंबर पर फोन लगाया गया। यह फोन भी थाने की महिला कांस्टेबल ने फोन उठाकर वही बात दोहरा दी जो पहले बताई थी। स्थितियां साफ नहीं हुई तो कुछ घंटों बाद फिर टीआई एलडी मिश्रा से संपर्क किया गया। उन्होंने फोन नहीं उठाया और कोई स्थिति साफ नहीं हो सकी।
यह है थाना प्रभारी की खासियत
कोतवाली थाना काफी रसूख वाला माना जाता है। यहां सामरिक महत्व से जुड़े कई बाजार और क्षेत्र भी है। यहां भोपाल (Bhopal News) के आस—पास कई अन्य जिलों से भी आना—जाना लोगों का होता है। उस थाने की कमान एलडी मिश्रा को मिली है। यह पहले कटारा हिल्स थाने के प्रभारी हुआ करते थे। इधर, खबर है कि कोतवाली थाने में जीनत अली (Zeenat Ali) पति अजान शाह उम्र 25 साल ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। चोरी गई संपत्ति सोने—चांदी के जेवरात है जिनकी कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। यह चोरी कैसे गए इस पर सस्पेंस बना हुआ है और पूरा थाना पर्दा डालने में जुटा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।