Bhopal Loot News: लूट के आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal Loot News: चाकू अड़ाकर करते थे लूटपाट, कई दिनों से चल रही थी बदमाशों की तलाश

Bhopal Loot News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुई थी। जिसके संबंध में नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपियों से उनके पुराने रिकॉर्ड की तलाश कर रही है।

ऐसे दूसरे थाने में पकडाए थे आरोपी

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत 24 अप्रैल को वसीम उर्फ राजा (Wasim@Raja) पिता फईम खान उम्र 20 साल ने दर्ज कराई थी। वह शाहजहांनाबाद स्थित सूर्या अपार्टमेन्ट (Surya Appartment) के पीछे संजय नगर (Sanjay Nagar) में रहता है। उसने साहिल (Sahil) के खिलाफ 247/23 धारा 394 (चाकू अड़ाकर लूट का मामला) दर्ज कराया था। साहिल के अलावा अन्य आरोपी भी वारदात में शामिल थे। आरोपी नकदी 1470 रूपए और मोबाइल लूट ले गए थे। संदेही आरोपियो को टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। आरोपी रऊफ पिता गफुर खाँ उम्र 35 नि मण्नण्01 राजीव नगर (Rajeev Nagar) नाले के किनारे टीला जमालपुरा भोपाल व प्रियांश ठाकुर (Priyanshu Thakur) पिता गजेन्द्र प्रताप उम्र 18 साल निण् पंडित जी का मकान नाले वाली गली इब्राहीमगंज को पुलिस रिमाण्ड मे लिया गया। पूछताठ में आरोपियो ने अपने साथी साहिल खान (Sahil Khan) पिता आरिफ खान उम्र 22 साल निवासी आलिया बी की मस्जिद के पीछे काजी कैम्प नगर निगम कालोनी थाना टीलाजमालपुरा भोपाल व शुभम रजक (Shubham Rajak) पिता रामचरण उम्र 26 साल निवासी म. न. 16 डीपी के पास मकबरा टीला जमालपुरा भोपाल के साथ मिलकर वारदात करना कबूला।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: एडीजी से सिफारिश उसके बावजूद थाने पहुंचा दिया मामला
Don`t copy text!