Bhopal News: चार महीने से फरार बदमाश डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: पांच आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो छुरी—डंडा समेत मिर्च पाउडर बरामद, क्राइम ब्रांच ने खंडहरनुमा मकान से दबोचा

Bhopal Crime News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव के वक्त भोपाल शहर के अरेरा हिल्स इलाके में तलवार के कई वार एक आदतन बदमाश ने किए थे। यह वारदात लगभग चार महीना पहले हुई थी। वह तभी से फरार चल रहा था। उस पर 30 हजार रुपए का इनाम भी ​घोषित किया गया था। अब वह भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal News) के हत्थे चढ़ गया। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहा था।

चार आरोपियों के खिलाफ 42 मुकदमे पहले से थानों में दर्ज

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फरार आरोपी शाहरुख खान(Shahrukh Khan)  के खिलाफ नवंबर, 2023 में अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाने में प्रकरण 361/23 धारा 307/34 (हत्या की कोशिश और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज था। वह उस सूचना पर दबोच लिया गया जिसमें वह CNG पेट्रोल पंप (CNG Petrol Pump) में डकैती डालने जा रहा था। आरोपियों को स्टेशन बजरिया के नजदीक कोच फैक्ट्री के नजदीक से दबोचा गया। आरोपी शाहरूख खान पिता अलीम खान उम्र 25 साल है। वह अरेरा हिल्स स्थित रोशनपुरा के नजदीक रहता है। उसके साथ मौके पर अरशद खान (Arshad Khan) पिता रफीक खान उम्र 23 साल निवासी नया गांव भदभदा नसर्री के पास थाना कमला नगर, ताहा कुरैशी पिता कमर मियाँ उम्र 24 साल निवासी जिंसी जेल बाग रोड थाना जहाँगीराबाद, असलम खान उर्फ मस्तान (Aslam Khan@Mastan) पिता अब्बास खान उम्र 26 साल निवासी शबरी नगर कमला नगर और यावर खान (Yawar Khan) पिता मेहमूद खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम कलखेडा अमित भाई का मकान थाना रातीबढ भी मिले।

यह है आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड

आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल मिली। जिसमें सात गोलियां भी थी। इसके अलावा दो छुरी, बाँस का डंडा, मिर्ची पाउडर के चार पैकेट, काली रस्सी और सफेद रंग की आल्टो कार मिली। यह सभी आरोपी भानपुर मल्टी के सामने खेजडा जोड पर बने CNG पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने 399/402 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। शाहरुख खान ने हत्या का प्रयास अपने साथियों पप्पू चटका और विक्की उर्फ वाहिद के साथ मिलकर अंजाम दिया था। आरोपियों ने शाहिद पर डेढ़ दर्जन से अधिक तलवार से वार किए थे। उसे राजीनामे के बहाने पीतल मंदिर के पास बुलाया गया था। गिरफ्तार आरोपी असलम खान उर्फ मस्तान के खिलाफ कमला नगर, टीटी नगर और टीला जमालपुरा थाने में दस प्रकरण पहले से दर्ज है। यह प्रकरण रंगदारी दिखाने, जानलेवा हमला, मारपीट जैसे है। शाहरुख खान के खिलाफ करीब 28 मुकदमे दर्ज है। यह प्रकरण अरेरा हिल्स, जहांगीराबाद, कोतवाली, शाहपुरा, टीटी नगर के अलावा कई अन्य थानों में दर्ज है। अरशद खान के खिलाफ अरेरा हिल्स, टीला जमालपुरा टीटी नगर थाने में तीन प्रकरण दर्ज है। ताहा कुरैशी के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में दो तो यावर खान के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बिजली काटने के विवाद पर बवाल
Don`t copy text!