Bhopal News: बच्चों की मदद से तस्करी करा रहे थे गांजा

Share

Bhopal News: तीन तस्करों से बरामद हुआ 44 किलो गांजा, परिवहन के लिए इस्तेमाल कार और आटो भी बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी में गांजे के कारोबार में अब बच्चों को शामिल कर लिया गया है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, ड्रग पैडलरों के साथ पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपियों के कब्जे से 44 किलो गांजा बरामद हुआ। इसे परिवहन के लिए आरोपी कार और आटो का इस्तेमाल करते थे। उन्हें भी क्राइम ब्रांच ने जब्त कर लिया है।

यह है वह तस्कर जिन्हें दबोचा गया

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर छोला थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़ा के अंदर जंगल वाले मार्ग पर गधेश नमकीन के पास एक व्यक्ति को दबोचा। उसने इंदिरा कॉलोनी शाहगंज  जिला सीहोर (Sehore)  निवासी किरण सौदा (Kiran Sauda) पति चंदा लाल सौदा उम्र 60 नाम बताया। उसके साथ एक नाबालिग भी था। उसके पास से 15 किलो 310 ग्राम गांजा (Ganja) बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। विधि​ विरोधी बालक समेत दोनों वहां ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।  इधर, क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की दूसरी टीम ने गौतम नगर (Gautam Nagar) में निर्माणाधीन बैरसिया बस स्टैण्ड से एक विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार किया है। वह एक बैटरी वाले रिक्शा में गांजा रखे था। उसके पास से आठ किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपए है। पुलिस ने आटो भी जप्त कर लिया है। उधर, क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र के गरम गड्डा कब्रिस्तान के पास से जयपुर राजस्थान (Rajasthan) निवासी 25 वर्षीय चेतन मालावत (Chetan Malawat) पिता हीरा लाल और बहोरा थाना विस्वा जिला सीतापुर उप्र हाल पता ग्राम सन्ना डोंगरी थाना करधनी जयपुर राजस्थान निवासी 32 वर्षीय मोनू उर्फ धीरज तिवारी(Monu@Dheeraj Tiwari)  को गिरफ्तार कर 21 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपए है। यह लोग गांजा एक कार से लेकर आए थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीटी सुनकर चुप नहीं रहना, बस घंटी बजा देना
Don`t copy text!